बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने प्रॉपर्टी में इंवेस्ट किया है. अर्जुन कपूर ने बांद्रा में 4BHK घर खरीदा है.
अर्जुन कपूर के इस स्काई विला से बांद्रा-वर्ली सी लिंक और अरेबियन सी का शानदार व्यू देखने को मिलता है. अर्जुन कपूर का ये विला बेहद लैविश है.
उनके विला में 10 हाई स्पीड और 4 पर्सनलाइज्ड सी-फेसिंग capsule elevators, पूल, जिम, पेट कॉर्नर, लाइब्रेरी, प्ले एरिया, मिनी गोल्फ कोर्स, स्पा जैसी चीजें हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन कपूर के इस विला की कीमत 20 से 23 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि, अर्जुन के इस विला को लेकर एक्टर ने खुद अभी तक कुछ नहीं कहा है.
वर्क फ्रंट पर अर्जुन कपूर को हाल ही में फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में देखा गया. इस फिल्म में रकुलप्रीत और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया है.
इसके अलावा वो संदीप और पिंकी फरार में भी नजर आए. इसमें परिणिती चोपड़ा उनके अपोजिट रोल में थीं. इस फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला.
पर्सनल लाइफ में अर्जुन कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप में हैं. उनको मलाइका संग अक्सर स्पॉट किया जाता है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.