बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने नए लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन फोटोज में डीनो के लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
तस्वीरों में डीनो दाढ़ी और मूछ में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने बाल भी बढ़ाए हुए हैं. डीनो की दाढ़ी और बालों का कलर भी ग्रे शेड में है. डीनो का ये अवतार काफी चर्चा में बना हुआ है.
डीनो की तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. साथ ही अपना ओपिनियन शेयर कर रहे हैं. लगभग हर कोई डीनो के इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहा है.
बता दें कि डीनो का ये फोटोशूट सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा ने लिया है. कुछ तस्वीरों में डीनो ग्रीन कलर की टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. तो कुछ में उन्होंने ब्लेजर के साथ पेंट कैरी किया है.
बता दें कि डीनो पिछली बार वेब सीरीज तांडव में नजर आए थे. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. इसमें सैफ अली खान लीड रोल में थे.
डीनो ने 1999 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो फिल्म प्यार में कभी कभी में नजर आए थे. इस फिल्म में वो रिंकी खन्ना के अपोजिट रोल में थे.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वो होस्टेजेस और मेंटलहुड जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. मेंटलहुड में वो अकाश के किरदार में थे. वहीं होस्टेजेस में रणबीर का किरदार निभाया था.