दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान आज ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं. फरदीन फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहते. लेकिन पिछले दिनों वे अपनी बढ़े हुए वजन और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खबरों में आए थे.
रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर भी शिकंजा कसने जा रहा है. बॉलीवुड की सीक्रेट ड्रग्स पार्टियां सवालों के घेरे में हैं.
सालों पहले फरदीन खान को भी ड्रग्स के चक्कर में जेल की हवा खानी पड़ी थी. फरदीन खान का नाम तब मीडिया का सुर्खियों में रहता था. उनसे जुड़ा ड्रग्स विवाद काफी लाइमलाइट में रहा था. जानें क्या था मामला...
2001 में फरदीन खान को नासिक में ड्रग्स सप्लायर्स से कोकीन खरीदने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. ड्रग्स स्कावयड की टीम ने फरदीन के साथ अन्य लोग को भी गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक, फरदीन के पास 1 ग्राम से कम मात्रा में कोकीन बरामद हुई थी, जिसकी वजह से एक्टर पर धारा 21 ए के तहत कारवाई की गई थी. NDPS कानून के तहत फरदीन के खिलाफ आरोप तय किए गए थे.
ड्रग्स केस में फंसने के बाद फरदीन ने सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति का इलाज शुरू किया था. साथ ही अदालत से इस मामले में बरी करने की गुहार की लगाई थी. बाद में मुंबई की विशेष अदालत ने फरदीन खान को कोकीन मामले में राहत देते हुए बरी किया था.
फरदीन खान अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं. चॉकलेटी बॉय की इमेज लेकर बॉलीवुड में आए फरदीन अपने पिता फिरोज खान जैसी सक्सेस बॉलीवुड में नहीं पा सके.
फरदीन खान ने फिल्म प्रेम अगन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. कई फिल्मों में फरदीन खान ने रोमांटिक हीरो का रोल निभाया था. फरदीन की फिल्में हिट कम और फ्लॉप ज्यादा रहीं.
2010 में फरदीन खान ने फिल्म दुल्हा मिल गया में काम किया था. ये उनके करियर की आखिरी फिल्म है. ये मूवी फ्लॉप रही थी. इसके बाद से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.