एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अब कोरोना से रिकवर होने के बाद कार्तिक काम पर वापस लौट गए हैं.
कार्तिक काम पर ब्लैक कलर की लेम्बोर्गिनी में पहुंचे. कार्तिक ने गाड़ी के साथ पोज भी दिए. इस दौरान कार्तिक कूल लुक में नजर आए.
कार्तिक की इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये है. लेम्बोर्गिनी के साथ कार्तिक की फोटोज वायरल हैं. कार्तिक ने इसे इटली से खरीदा है.
बता दें कि कार्तिक ने सपने से भी खूबसूरत इस कार को इटली से मुंबई लाने के लिए 50 लाख रुपये अतिरिक्त भरे हैं. तीन महीने के लंबे इंतेजार के बाद उनकी ये ड्रीम कार उनके बगल में खड़ी हैं.
इसके अलावा कार्तिक के पास बीएमडब्लू हैं जो उन्होंने साल 2017 में खरीदी थी और हाल ही में साल 2019 में कार्तिक ने अपनी मां को मिनी कूपर की एक शानदार कार तोहफे में दी थी.
मालूम हो कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कार्तिक की पहली अपीरियंस है. इससे पहले वो 22 मार्च को स्पॉट हुए थे. इसके अलावा कार्तिक ने लेक्मे फैशन वीक में वॉक भी किया था. वो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर बने थे.
वर्क फ्रंट पर कार्तिक फिल्म भूल भुलैया में नजर आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी दिखेंगी. कार्तिक और कियारा की ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी जोनर की है.
कार्तिक धमाका नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में वो जर्नलिस्ट के किरदार में होंगे. उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक है.