मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. 55 साल की उम्र में भी वो सपुरफिट हैं. मिलिंद अक्सर अपने बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखते हैं. अब एक्टर ने नई पोस्ट शेयर की है.
इस पोस्ट में एक्टर ने दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो अभी की है तो दूसरी 26 साल पुरानी. दोनों ही फोटोज में मिलिंद शर्टलेस दिख रहे हैं. बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए मिलिंद डैशिंग लग रहे हैं.
ये पोस्ट शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा-26 साल बाद...#timeFLIES #Throwback. मिलिंद की ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस मिलिंद की तारीफ में कई कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- उम्र बढ़ने के साथ-साथ और भी यंग होते जा रहे हैं आप. तो एक यूजर ने उन्हें इंस्पिरेशन बताया. एक यूजर ने लिखा- समय बदल गया पर आप नहीं.
मिलिंद की पत्नी अंकिता ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- Hello you ❤️. वहीं मॉडल अनुषा दांडेकर ने भी मिलिंद की फोटो पर कमेंट कर तारीफ की है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मिलिंद सोमन जल्द ही सुपरमॉडल ऑफ द ईयर के सेकंड सीजन को जज करते दिखेंगे. इसमें मलाइका अरोड़ा और अनुषा दांडेकर भी उनके साथ होंगी.
पर्सनल लाइफ में मिलिंद अक्सर पत्नी अंकिता के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. अंकिता संग उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है.