scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मौत से पहले एक्टर राहुल वोहरा का वीडियो, ऑक्सीजन की जगह खाली मास्क लगाकर चले गए डॉक्टर्स

पत्नी संग राहुल
  • 1/8


एक्टर राहुल वोहरा का रविवार को निधन हो गया. वो कोरोना पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे. राहुल की पत्नी ज्योति तिवारी उनके जाने से गम में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने पति के लिए इंसाफ की मांग की है.
 

पत्नी संग राहुल
  • 2/8


ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. साथ ही राहुल का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो हॉस्पिटल की लापरवाही के बारे में बता रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jyoti Tiwari (@ijyotitiwari)

पत्नी संग राहुल
  • 3/8


वीडियो में राहुल ऑक्सीजन मास्क हटा कर बोलते हैं कि इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम में. बिना इसके मरीज छटपटा जाता है. इसके बाद वो मास्क फिर से लगाते हैं और फिर हटा कर कहते है इसमें कुछ नहीं आ रहा है. 
 

Advertisement
पत्नी संग राहुल
  • 4/8


आगे राहुल कहते हैं, 'अटेंडेंट आई थी मैंने उसे बोला तो वो बोली कि एक बोतल होती है उससे इसमें पानी आ जा रहा है. इसके बाद वो चले जाते हैं. फिर उनको आवाजें लगाओ. आते ही नहीं हैं. एक-डेढ़ घंटे बाद आते हैं तब तक मैनेज करो. पानी छिड़कों इसको लगाओ. किसी को बोलो तो बोल रहे कि एक मिनट में आ रहे और आते ही नहीं हैं. मैं इस खाली मास्क का क्या करूं.' 
 

पत्नी संग राहुल
  • 5/8


राहुल की पत्नी ने लिखा- हर राहुल के लिए न्याय. मेरा राहुल चला गया, ये सबको पता है पर कैसे गया ये किसी को नहीं पता. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली. इस तरह से ईलाज किया जाता है वहां. उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा. एक और राहुल इस दुनिया नहीं जाना चाहिए. 

पत्नी संग राहुल
  • 6/8


मालूम हो कि राहुल वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से मदद की अपील की थी. इसके कुछ घंटों के बाद ही उनकी मौत हो गई. 

पत्नी संग राहुल
  • 7/8

राहुल वोहरा ने लिखा, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता. तुम्हारा राहुल वोहरा. जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं. उन्होंने अपनी डिटेल्स भी साझा की.
 

पत्नी संग राहुल
  • 8/8


फोटोज- ज्योति तिवारी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement