एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर तो चर्चा में रहते हैं. इसी के साथ उनका मस्तमौला अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता है. अब रणवीर सिंह की कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो अपने एक फैन को रिस्पेक्ट देते नजर आ रहे हैं.
फोटोज में रणवीर सिंह एक उम्रदराज महिला से बातचीत करते दिख रहे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह पर्पल हेज में डबिंग के लिए गए थे. जहां वो अपने फैन से मिले थे.
उम्रदराज महिला अपनी खिड़की से रणवीर सिंह का अटेंशन पाने की कोशिश करती दिखी. जैसी ही रणवीर ने देखा वो उनके पास गए और खिड़की से ही उनके हाथ पर किस किया और गुडबाय कहा.
इसी के साथ रणवीर जिस गाड़ी में आए थे, वो भी चर्चा में बनी है. रणवीर येलो कलर की लेम्बोर्गिनी कार में आए थे. रणवीर की फोटोज जो सामने आई हैं, उनमें एक्टर ड्राइवर सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं.
वैसे तो रणवीर सिंह के पास कई गाड़ी हैं, लेकिन जिस येलो गाड़ी में वो आए थे, उसे देखकर लगता है कि वो रोहित शेट्टी की कार लेकर आए थे. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, रोहित शेट्टी के पास येलो लेम्बोर्गिनी है. वहीं रणवीर सिंह के पास ऐसी ही सेम लाल रंग की गाड़ी है.
रणवीर सिंह ब्लैक कलर की शर्ट, ग्रे पैंट्स और डेनिम जैकेट पहने दिखे. साथ ही उन्होंने Gucci का हेयरबेंड, सनग्लासेज और मास्क लगाया था.
बता दें कि रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवी सर्कस के लिए डबिंग करने गए थे. फिल्म मल्टीस्टारर है. फिल्म कॉमेडी जोनर की है.