एक्ट्रेस रवीना टंडन ने प्रोफेशनल लाइफ में खूब नाम कमाया. उनकी फिल्मों को काफी सक्सेस मिली. वहीं पर्सनल लाइफ में भी रवीना सेट हैं. वो नानी भी बन चुकी हैं. उन्होंने 21 की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था. अब रवीना को उनके बच्चों के साथ देखा जाता है.
46 की उम्र में नानी बनने को लेकर रवीना ने कहा- 'टैक्नीकली, जिस पल वो शब्द आता है, लोग सोचते हैं कि आप 70-80 साल के हैं. जब मैंने अपनी बच्चियों को गोद लिया था तब मैं 21 साल की थी. मेरी सबसे बड़ी बेटी 11 साल की थी.'
आगे उन्होंने कहा- 'उसे बेबी हो गया है. वो मेरे लिए फ्रेंड की तरह है. टैक्नीकली मैं उसके लिए मदर फिगर हूं.'
रवीना ने पूजा और छाया को 90 के दशक में गोद लिया था. इस बारे में उन्होंने कहा- 'ये मोहरा से पहले हुआ. मैं और मेरी मां वीकेंड्स पर अनाथआश्रम जाते थे, जैसे आशा सदन. जब मेरी कजिन की डेथ हुई तो उसके दो बेटियां थी छाया और पूजा. जिस तरह उनके गार्डियन उन्हें ट्रीट करते थे ये मुझे पसंद नहीं था. तो इसलिए मैं उन्हें अपने घर ले आई.'
'मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा. ये नैचुरली हुआ. मैं उन बच्चियों को वो जिंदगी देना चाहती थी जो वो डिजर्व करती हैं. मैं मल्टीबिलिनियर नहीं हूं, पर मैंने वो किया जो मैं कर सकती थी.'
रवीना ने कहा- 'लोग सोचते थे कि जब मेरी शादी होगी तो उन बच्चियों का क्या होगा. वो कहते थे कि कोई भी मुझसे शादी नहीं करेगा क्योंकि मेरे साथ एक्स्ट्रा बेगेज है. तो मैंने कहा कि मैं पैकेज डील के साथ हूं, मेरे बच्चे, मेरे डॉग्स और मैं. चाहे तो लो वर्ना रहने दो.'
सौभाग्य से मेरे पति और ससुराल वाले दोनों बच्चियों से बहुत प्यार करते हैं. बता दें कि पति अनिल से रवीना को एक बेटा और एक बेटी है.