एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया अपनी मां सविता छिब्बर का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी मां डांस करती दिख रही हैं. उनकी डांसिंग स्टाइल काफी कूल है.
बता दें कि 8 सितंबर को शाहरुख खान की सास का बर्थडे था. शाहरुख की पत्नी गौरी ने अपनी मां को सोशल मीडिया पर विश किया था और उनके कूल डांस का वीडियो शेयर किया था.
Happy Birthday to Savita Aunty 🎂 So grateful to her for giving you. And for her constant motherly affection & care towards the KhanDaan 🥰 She is so classy & graceful, and so full of life 🌻 Masha Allah may she keeps dancing happily like this and stay healthy always ♥ pic.twitter.com/Za38NLFUhU
— ♡ Sнαн ᏦᎥ Ᏸ𝐢ω𝐢 ♡ 𝒂 𝒇𝒂𝒏 ღ (@JacyKhan) September 8, 2021
गौरी खान ने अपनी मां के डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ऐसा कोई भी नहीं है जो आपके स्टेप्स को मैच कर सके. हैप्पी बर्थडे मॉम. सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी मां को बर्थडे विश करते हैं.
एक फैन ने शाहरुख खान और उनकी सास की साथ में कई फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज में शाहरुख खान और उनकी सास की बॉन्डिंग शानदरा दिख रही हैं.
वहीं शाहरुख की पत्नी गौरी की बात करें तो पेशे से वो इंटीरियर डिजाइनर हैं. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने काम की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. उन्होंने कई बड़े स्टार्स की वैनिटी वैन भी डिजाइन की है.
शाहरुख खान के काम की बात करें तो काफी समय से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. 2018 में वो पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म को खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
मूवी में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं. आनंद एल राय ने इसे डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद से एक्टर ने किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.