scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

3 द‍िन बाद अलीबाग में होगी वरुण धवन की शादी, शुरू हुई तैयारियां, Photos

वरुण और नताशा
  • 1/9

एक्टर वरुण धवन की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. वो नताशा दलाल संग अपनी नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो अलीबाग में नताश संग शादी करेंगे. अलीबाग में उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

वरुण धवन की शादी
  • 2/9

वरुण धवन की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी. कोरोना वायरस के चलते उनकी शादी में पूरे प्रीकॉश्न्स को ध्यान में रखा जा रहा है. साथ ही जिस जगह वरुण और नताशा की शादी होने वाली है, उसे पूरी तरह से कवर भी किया जा रहा है.

वरुण धवन की शादी
  • 3/9

शादी वेन्यू की दिवारों को कवर किया जा रहा है, ताकि फोटोज न लिए जा सकें. वरुण धवन की शादी  में केवल घरवाले ही और करीबी दोस्त ही शामिल होने वाले हैं.

Advertisement
वरुण धवन की शादी
  • 4/9

बता दें कि वरुण धवन और नताशा की शादी 24 जनवरी को होने की खबरें हैं. हालांकि, ऑफिशियली उनकी शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

वरुण और नताशा
  • 5/9

वरुण और नताशा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और डेट कर रहे हैं. उन्होंने स्कूलिंग भी साथ में की है. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.

वरुण धवन की शादी
  • 6/9

वरुण और नताशा 2020 में शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दोनों की शादी पोस्टपोन हो गई. अब जल्द ही उनके घर शहनाई बजने वाली है.

वरुण धवन की शादी
  • 7/9

जोरो-शोरों से शादी की तैयारियां हो रही हैं. वेडिंग वेन्यू पर सामान पहुंचाया जा रहा है. वहीं वरुण के भाई और भाभी को भी हाल ही में मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर स्पॉट किया गया था.

वरुण और नताशा
  • 8/9

वरुण धवन के पापा डेविड धवन को भी सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. हालांकि, इसी सब के बीच वरुण को फिल्मीं काम में बिजी पाया गया.

वरुण धवन की शादी
  • 9/9

फोटोज- योगेन शाह और इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement