फिल्मों को हिट कराने के लिए कई तरह के फॉर्मूलों पर मेकर्स दांव खेलते हैं. जहां किन्हीं एक्टर्स को फिल्मों में एक बार भी काम करने का मौका नहीं मिलता. वहीं कुछ लकी एक्टर्स होते हैं जो मूवीज में एक दो नहीं बल्कि तीन तीन रोल्स करते हैं. कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्होंने ट्रिपल रोल्स करने का चैलेंज उठाया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में ट्रिपल रोल किए हैं. इस बार जॉन अब्राहम ने अपने एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज दिया है. एक्शन एंटरटेनर 'सत्यमेव जयते 2' को क्रिटिक्स ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है.
सैफ अली खान
सैफ अली खान ने साल 2014 में आई फिल्म हमशक्ल में ट्रिपल रोल प्ले किया था. फिल्म में सैफ अली खान के अलावा राम कपूर, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता अहम रोल में दिखे थे. सैफ अली खान ही नहीं रितेश देशमुख, राम कपूर ने भी ट्रिपल रोल प्ले किया था. मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी. हालांकि मूवी ने अपनी लागत वसूल ली थी.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी ट्रिपल रोल कर चुके हैं. ये फैक्ट शायद आपको सरप्राइज करे, मगर ऐसा हुआ है. शाहरुख खान ने 1996 में आई रोमांटिक कॉमेडी 'इंग्लिश बाबू देसी मैम' में तीन रोल निभाए थे. शाहरुख खान की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के डैशिंग हीरो ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कृष 3' में ट्रिपल रोल प्ले किया था. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक और कंगना रनौत की एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस किया था. कृष 3 में ऋतिक ने कृष्णा मेहरा, कृष और रोहित मेहरा का रोल निभाया था. 'कृष 3' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 244.92 Cr. का कलेक्शन किया था.
अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 1983 में आई फिल्म 'महान' में ट्रिपल रोल प्ले किया था. बिग बी की ये फिल्म 1978 में आई कन्नड़ मूवी शंकर गुरु की रीमेक थी. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म पिटी थी.
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'What’s Your Rashshee' में दो-नहीं बल्कि 12 रोल प्ले किए थे. इमें उनके अपोजिट हरमन बावेजा ने काम किया था. प्रियंका-हरमन की इस फिल्म की चर्चा तो खूब हुई थी. लेकिन सिनेमाघरों में इसे दर्शक नहीं मिले. प्रियंका की ये मूवी फ्लॉप रही.