scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब एक्टर्स की मौत से फिल्म को लगा झटका, इन सितारों ने संभाला

ओम पुरी
  • 1/9

स्टार्स के अचानक से हुए मौत एक ओर जहां फैंस और इंडस्ट्री को शॉक्ड कर देते हैं, तो वहीं कुछ स्टार्स अपने परिवार समेत छोड़ जाते है अपने आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स, जिसकी भरपाई करते हुए मेकर्स के पसीने छूट जाते हैं. उन एक्टर्स की कमी को पूरा करना मुश्किल हो, लेकिन रिप्लेस होते एक्टर्स आखिरकार प्रड्यूसर की डूबती रथ का सहारा होते हैं.बॉलीवुड में ऐसी फिल्में रही हैं, जिसमे स्टार्स की अचानक मौत के बाद दूसरे स्टार को कास्ट किया गया है.आईए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में...

परेश रावल
  • 2/9

हाल ही में परेश रावल ने यह खबर कंफर्म की है कि वे फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में अब ऋषि कपूर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

आयुष्मान खुरान
  • 3/9

चंढीगढ़ करे आशिकी फिल्म की पहली पसंद सुशांत सिंह राजपूत थे. सुशांत की मौत के बाद अब यह फिल्म आयुष्मान खुराना के हाथों में चली गई है. फिल्म की शूटिंग पूरी कर आयुष्मान कुछ समय पहले ही मुंबई लौटे हैं. 

Advertisement
माधुरी दीक्षित
  • 4/9

कलंक में माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी के बजाए करण जौहर संयज और श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे. दुबई में श्रीदेवी की मौत ने करण के इस सपने को अधूरा कर दिया. फिल्म में माधुरी श्रीदेवी के बदले नजर आई थीं. 

श्रीदेवी
  • 5/9

फिल्म लाडला में श्रीदेवी की यह गुस्सैल अदाएं भले आपको भा गई होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म का आधे से भी ज्यादा शूट दिव्या भारती के साथ हो चुका था. अचानक से दिव्या की मौत ने न केवल इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था. बल्कि लाडला के मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा था. इस फिल्म में श्रीदेवी को लेकर सारे सीन्स को दोबारा शूट करना पड़ा था. 

धर्मेंद्र
  • 6/9

गुरुदत्त 39 साल की कम उम्र में ही वे इस दुनिया को अलविदा कह कर चल बसे. गुरुदत्त अपने पीछे कई फिल्में अधूरी छोड़ गए थे. ऐसे में बाहरें फिर आएंगी फिल्म में गुरुदत्त की जगह धर्मेंद्र को यह किरदार निभाने का मौका मिला.

ऋषि कपूर
  • 7/9

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफिकल फिल्म मंटो में ओम पुरी को फिल्म प्रोड्यूसर के अहम किरदार के लिए साइन किया गया था. अचानक से ओम पुरी की मौत ने सबको शॉक्ड कर दिया था. ऐसे में ऋषि कपूर ने उनका किरदार निभाकर फिल्म को पूरी करने में नवाज की मदद की थी. 

रवीना टंडन
  • 8/9

अपनी मौत से पहले दिव्या भारती ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर मोहरा साइन की थी. इस फिल्म को आगे चलकर रवीना टंडन ने दिव्या की जगह कास्ट होकर पूरा किया था. 

अमिताभ बच्चन
  • 9/9

फिल्म इंटर्न के हिंदी रीमेक के लिए दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर को पहले कास्ट किया गया था. इस फिल्म में ऋषि हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट दी नीरो का किरदार निभाते नजर आए थे. लेकिन कैंसर की वजह से ऋषि इस दुनिया में नहीं रहे. अब यह किरदार बिग बी निभाएंगे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement