कन्नड फिल्म पैलवान से साउथ फिल्मों में डेब्यू करने वालीं टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह इन दिनों मालदीव में अपने पति कुणाल सैन संग वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर आकांक्षा ने अपने वेकेशन की ग्लैमरस तस्वीरें अपलोड कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
आकांक्षा की तस्वीरों से देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे हॉलीडे का हर पल पूरे दिल से इंजॉय कर रही हैं.खासकर आकांक्षा की बिकनी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अपने इस छोटे से ट्रीप की खूबसूरत जर्नी को शेयर करने के लिए आकांक्षा ने इंस्टाग्राम को चुना है. अपनी हर तस्वीरों में स्टनिंग लग रहीं आकांक्षा फैंस को जबरदस्त स्टाइलिंग गोल दे रही हैं.
तस्वीरों में आकांक्षा का हर लुक देखने को मिल रहा है. कभी वे शॉर्ट्स व ड्रेस में बीच का मजा लेतीं नजर आतीं. लगातार शूटिंग में व्यस्त अकांक्षा ने एक लंबे समय के बाद वेकेशन का ब्रेक लिया है.
तो कभी स्वीमसूट में वे पूल पर हीं ब्रेकफास्ट इंजॉय करतीं नजर आतीं.इस तस्वीर में कपल एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर पर की सिलेब्रिटी फ्रेंड्स ने हार्ट इमोजी कमेंट कर अपना इमोशन जाहिर किया है.
मालदीव में क्वालिटी वक्त गुजार रहे यह कपल कभी डांस करते नजर आते, तो कभी साइकलिंग कर वहां ने नजारों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
बीच में मस्ती करते नजर आ रहे अकाक्षां और उनके पति की इस तस्वीर में आकांक्षा लिखती हैं कि, असल में हम ऐसे ही हैं.लाइफ पार्टनर के साथ- साथ ये कपल एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड भी हैं.
आकांक्षा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही अजय देवगन संग Mayday में नजर आएंगी. जहां वे अजय की पत्नी के किरदार में होंगी, इस फिल्म में बिग बी और रकुलप्रीत भी अहम भूमिका में होंगे.
हिंदी फिल्मों के साथ-साथ आकांक्षा अब साउथ में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. वे जल्द ही मीटक्यूट में नजर आएंगी. लगता है अब आकांक्षा टीवी को छोड़ केवल फिल्मों पर फोकस करना चाहती हैं.