बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ की उम्र महज 27 साल है. इस छोटी उम्र में एक तरफ वो बॉलीवुड में अपना नाम कमा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ वो अपनी कमाई से आलीशान घर भी बनवा चुकी हैं. इस घर की खास झलक अलाया ने फैन्स को एक खास वीडियो में दिखाई.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
अलाया ने इस घर का टूर अपने कुत्ते एमजे के साथ दिया, इस ड्रीम हाउस के हर कोने को अलाया ने खास अंदाज में बनवाया है. जहां रहने में कम्फर्ट महसूस होने के साथ शूट करने में परेशानी नहीं हो.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
अलाया ने अपने घर के इंटीरियर का चयन खुद से ही किया है जो देखने में काफी अच्छा भी लग रहा है. लेकिन डिजाइनर की मदद से इसे 1 महीने के अंंदर पूरा कर दिया गया.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
उनके लिविंग रूम की एक तरफ की दीवार पर कलरफुल डिजाइन किया गया है. यहां एक यू शेप में सोफा सेट भी है जो सफेद कलर का है. अलाया ने बताया कि उन्हें एक यू शेप का ही सोफा चाहिए था ताकि सभी लोग उनके घर में आकर आराम से एकसाथ बैठ सकें.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
इसके बाद अलाया ने अपने घर का वो कोना दिखाया जिसे वो अपना सबसे पसंदीदा बताती हैं. उन्होंने अपने अवॉर्ड्स के लिए घर में अलग से जगह बनाई. उन्होंने अपने अवॉर्ड्स के साथ अपनी बनाई हुई पेंटिंग भी लगाई.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
अलाया ने अपने बेडरूम का टूर भी दिया जहां उन्होंने अपनी डायरी भी दिखाई जिसमें वो अपने दिल की बातें लिखा करती हैं. एक्ट्रेस ने इसी बीच ये भी खुलासा किया कि उनके घर में जितना भी फर्नीचर है वो सब उनके पिता के फर्नीचर स्टोर से ही आया है.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
अलाया के घर में उनका एक मेकअप रूम भी है जिसे वो ग्लैम रूम कहती हैं. उन्होंने अपने कमरे में काफी जगह बनवाई है जिसमें वो अपने कपड़े और बाकी सारा सामान रखती हैं. साथ ही एक योगा रूम भी है जहां वो एक्सरसाइज किया करती हैं.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
एक्ट्रेस ने आगे बताया है कि उन्होंने अपने घर को बिना देखे ही फाइनल किया था. वो चंडीगढ़ में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जब उन्हें इस घर का पता चला. उन्होंने कहा कि उनका घर अच्छी जगह पर बना हुआ है जिसके कारण उन्होंने इसे खरीदने में देरी नहीं की.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf
अलाया के डिजाइनर ने उनका घर सिर्फ डेढ़ महीने में तैयार करके दिया था. उन्होंने घर को इस तरह बनाया है जिससे एक्ट्रेस घर के किसी भी कोने में अपना कंटेंट शूट कर सकें.
Photo credit: Architectural Digest India Youtube channel/@alayaf