scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मों में आशा नेगी का डेब्यू, टीवी इंडस्ट्री में शानदार रही है जर्नी

आशा नेगी
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वो अनुराग कश्यप की फिल्म लूडो में नजर आएंगी. ये उनका फिल्मी डेब्यू है. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है.

आशा नेगी
  • 2/9

आशा नेगी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उनकी एक्टिंग फैंस के दिलों को छूती है. आइए एक नजर डालते हैं उनकी करियर जर्नी पर.

आशा नेगी
  • 3/9

आशा नेगी का जन्म 23 अगस्त 1989 को हुआ. वो देहरादून में पली-बढ़ी हैं. 2009 में वो मिस उत्तराखंड बनी थीं. इसके बाद वो एक्टिंग के लिए मुंबई आईं. 

Advertisement
आशा नेगी
  • 4/9


शुरुआत में उन्हें कई विज्ञापन और फोटोशूट किए. इसके बाद उन्होंने 2010 में शो सपनों से भरे नैना के लिए ऑडिशन दिया. आशा को शो पवित्र रिश्ता में पूर्वी देशमुख के रोल के लिए जाना जाता है. वो डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन 6 की विनर बनी थी.

आशा नेगी
  • 5/9

बता दें कि 2011 में आशा बालाजी टेलिफिल्म के शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आई थीं. इस शो में वो निगेटिव किरदार में थी. शो में उनके कैरेक्टर का नाम अपेक्षा मल्होत्रा था. 

आशा नेगी
  • 6/9


2011 में ही उन्हें अपना मैन रोल मिला था. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम पूर्वी देशमुख था. शो में वो अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की बेटी के किरदार में थीं. इस रोल ने उन्हें फेम दिया था.
 

आशा नेगी
  • 7/9


2013 में उन्होंने ऋत्विक धनजानी संग शो नच बलिए में हिस्सा लिया था और शो की विनर बनी थीं. आशा और ऋत्विक का कुछ समय पहले ही ब्रेकअप हुआ है. दोनों लंबे समय तक रिलेशन  में रहे थे.
 

आशा नेगी
  • 8/9


अगस्त 2014 में आशा शो एक मुट्ठी आसमान में दिखी. इस शो में उन्होंने कल्पना राघव का किरदार निभाया. आशा ने शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया.   

आशा नेगी
  • 9/9


आशा डिजिटल डेब्यू भी कर चुकी हैं. वो एकता कपूर की वेब सीरीज बारिश में नजर आईं. इस वेब सीरीज में शरमन जोशी उनके अपोजिट रोल में थे. वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement