scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

20 साल की उम्र में किया डेब्यू, पहली फिल्म से रातोरात स्टार बन गई थीं दीया मिर्जा

दीया
  • 1/9

एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लिए आज का दिन यानी 15 फरवरी काफी खास है. वो आज बॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंध गई हैं . आइए आज इस खास मौके पर एक नजर डालते हैं दीया की करियर जर्नी पर...

दीया मिर्जा
  • 2/9

दीया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. उन्होंने कई फेमस टीवी एड्स में काम किया है. दीया ने 2001 में 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.  उस वक्त दीया की उम्र 20 साल थी. 

दीया मिर्जा
  • 3/9


इस फिल्म ने दीया को रातोरात स्टार बना दिया था. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन मूवी में दीया को बहुत सराहा गया.

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 4/9

इस फिल्म में एक्टर आर माधवन उनके अपोजिट रोल में थे. दीया और माधवन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. उनकी रोमांटिक केमिट्री की हर जगह चर्चा हुई.
 

दीया मिर्जा
  • 5/9

इस फिल्म में एक्टर आर माधवन उनके अपोजिट रोल में थे. दीया और माधवन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. उनकी रोमांटिक केमिट्री की हर जगह चर्चा हुई.
 

दीया मिर्जा
  • 6/9

2018 में दीया राज कुमार हीरानी की फिल्म में नजर आईं. फिल्म का नाम था संजू. इसमें वो मान्यता दत्त के किरदार में थी. हालांकि, फिल्म में उनका रोल कुछ खास नहीं था. 2020 में वो तापसी की फिल्म थप्पड़ में भी दिखीं.

दीया मिर्जा
  • 7/9

उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है. वो जी 5 की काफिर नाम की एक वेब सीरीज में दिखीं. इसमें वो मोहित रैना के अपोजिट रोल में थीं. 


दीया ने प्रोडेक्शन में भी हाथ आजमाया है. 2011 में उन्होंने  Born Free Entertainment नाम का प्रोडेक्शन हाउस शुरू किया. उन्होंने लव ब्रेकअप जिंदगी, बॉबी जासूस और माइंड द मल्होत्रास को प्रोड्यूस किया है.

दीया
  • 8/9


बता दें कि दीया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में 9 दिसंबर 1981 को हुआ था. उनके प‍िता फ्रैंक हैंडर‍िच जर्मन मूल के ग्राफ‍िक्स एंड इंडस्ट्र‍ियल फेयर ड‍िजाइनर-आर्क‍िटेक्ट थे.

दीया
  • 9/9


मालूम हो कि दीया ने मिस एश‍िया पेस‍िफिक का ख‍िताब जीता था. इसके अलावा वो साल 2000 में फेमिना मिस इंड‍िया में दीया सेकेंड रनर-अप रही थीं. दीया अक्सर अपनी बेबाक राय के चलते सुर्खियों में रही हैं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement