scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पिंक बिकिनी में समंदर में डूबी दिखीं Disha Patani, देखिये ग्लैमरस PHOTOS

दिशा पाटनी
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को Beach काफी पसंद है. इसलिये अकसर उन्हें हॉलीडे में Beach पर एंजॉय करते देखा जाता है. दिशा पाटनी आये दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में भी रहती हैं. 

दिशा पाटनी
  • 2/8

पिछले कुछ दिनों से वो टाइगर श्रॉफ के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन्स की प्यारी और खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की. मालदीव में रह कर दिशा ने अपनी फोटोज से सोशल मीडिया पर आग लगा दी. 
 

दिशा पाटनी
  • 3/8

दिशा पाटनी ने  मालदीव वेकेशन की कुछ ऐसी फोटोज पोस्ट की है, जिसे देख कर सर्दी में गर्मी जैसा माहौल है. तस्वीर में दिशा बिकनी पहने समंदर के पानी में लेटी दिख रही हैं. पिंक कलर की बिकनी दिशा पर काफी सूट कर रही है. 

Advertisement
दिशा पाटनी
  • 4/8

पानी में लेटी दिशा खुद में डूबी हुई दिख रही हैं. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो अपने सपनों को हकीकत में जी रही हों. दिशा पाटनी को Beach पर रहना कितना पसंद है. ये सब जानते ही हैं. 

दिशा पाटनी
  • 5/8

इससे पहले दिशा ने बिकनी में कुछ और फोटोज शेयर की थी, जिसमें वो ब्लू चेक की ओवरसाइज शर्ट पहने नजर आ रही थीं. दिशा के लुक को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था. 

दिशा पाटनी
  • 6/8

बिकनी, ब्लू चेक की ओवरसाइज शर्ट, हूप ईयररिंग्स और गले में क्रॉस होली पेंडेट पहने दिशा खुले बालों में काफी खूबसूरत लग रही थीं. पर ट्रोल्स ने उन्हें ये कह कर ट्रोल किया कि वो टाइगर श्रॉफ की शर्ट पहने घूम रही हैं. 

दिशा पाटनी
  • 7/8

खैर, ट्रोल करने वालों का क्या है सेलेब्स को किसी भी बात पर ट्रोल करने लगते हैं. अगर कुछ मायने रखता है, तो वो है दिशा और टाइगर की खुशी. नये साल पर वो अपने पार्टनर के साथ अपनी फेवरेट जगह पर थीं. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी. 

दिशा पाटनी
  • 8/8

दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ योद्धा मूवी में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. शूटिंग पूरी होने के बाद दिशा ने फिल्म क्रू के साथ फोटो भी शेयर की थी. 

PHOTOS: Disha Patani Instagram 

Advertisement
Advertisement