scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव ट्रिप पर एक्ट्रेस एली एवराम, पिंक बिकिनी में शेयर की फोटोज

एली एवराम
  • 1/8

एक्ट्रेस एली एवराम को घूमना कितना पसंद है ये तो उनके फैन्स अच्छी तरह से जानते हैं. एली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्रिप्स से अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले कुछ समय से ऐसा देखने को मिल रहा है कि घूमने के लिए मालदीव, सेलेब्स की पसंदीदा जगह बन गई है. एक्ट्रेस एली भी घूमने के लिए मालदीव गई हुई हैं और वे वहां से फोटोज शेयर कर रही हैं.
 

एली एवराम
  • 2/8

एली मालदीव के खूबसूरत नजारों के बीच एंजॉय कर रही हैं और फैन्स संग एक के बाद एक खूबसूरत फोटोज भी शेयर कर रही हैं. वे कभी स्विमिंग करते हुए, कभी लजीज खानों का मजा लेते हुए तो कभी जेट स्की जैसे एडवेंचर करते हुए नजर आ रही हैं.

एली एवराम
  • 3/8

एक्ट्रेस पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं. वे समुद्र किनारे जकूजी बाथ का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं. तस्वीर शेयर करने के साथ एली ने कैप्शन में लिखा- ''पानी बता रहा है कि मैं कहां पैदा हुई थी. हां ये सही है, मैं जकूजी में पैदा हुई थी.''

Advertisement
एली एवराम
  • 4/8

इससे पहले एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जहां वे शानदार पकवानों का भी मजा लेती नजर आ रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'ईट वेल, स्विम वेल.'

दोस्त संग एली एवराम
  • 5/8

बता दें कि फिटनेस ट्रेनर और एली की दोस्त डिएने पांडे भी उनके साथ इस मालदीव ट्रिप पर गई हुई हैं. एली ने अपनी दोस्त के साथ मालदीव के केंडीमा से फोटो शेयर की थी और लिखा था- 'गेटिंग केंडिड एट केंडीमा.'

एली एवराम
  • 6/8

बता दें कि एली एवराम से पहले तापसी पन्नू और नेहा धूपिया जैसी एक्ट्रेस ने भी मालदीव को ही अपनी वेकेशन ट्रिप चुना और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कीं.

एली एवराम
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो एली एवराम ने साल 2013 में अर्जुन कपूर की फिल्म मिक्की वायरस से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पिछली फिल्म मलंग थी.

एली एवराम
  • 8/8


फोटो क्रेडिट- @elliavrram

Advertisement
Advertisement