90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस में शुमार जूही चावला के लिए फैंस की दीवानगी आज भी कायम है. जूही चावला अक्सर ही प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, दूसरी ओर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. लेकिन अब एक खास वजह से उनका नाम चर्चा में है.
दरअसल, कुछ महीने पहले जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता और शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को आईपीएल 2021 के ऑक्शन इवेंट में एक साथ स्पॉट किया था. ऑक्शन इवेंट में दोनों ने नीलामी से पहले की ब्रीफिंग में हिस्सा लिया था.
शाहरुख खान और जूही चावला को तो फैंस कई फिल्मों में एक साथ देख चुके हैं. शाहरुख और जूही के बाद उनके बच्चों को एक साथ देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग था. IPL ऑक्शन इवेंट से जाह्नवी और आर्यन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.
एक इंटरव्यू में अब जूही चावला से जब इस बारे में पूछा गया कि नई जनरेशन के बच्चों को काम की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें कैसा महसूस होता है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "कई छोटी-छोटी बातें दिमाग में आती हैं. एक ये कि नेचर कितना अमेजिंग है. आर्यन यंग शाहरुख खान की तरह दिखते हैं और जाह्नवी मेरी तरह."
जूही चावला ने आगे कहा कि जाह्नवी और आर्यन दोनों को ही क्रिकेट बहुत पसंद है और वो गेम को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. जूही ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि बच्चे टीम में इंटरेस्ट ले रहे हैं. उन्हें इस चीज के लिए पुश नहीं किया गया है, वो खुद हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि वो खुद से ही करना चाहते हैं."
जूही चावला ने आगे कहा, "वो दोनों ही स्पोर्ट्स को अच्छे से फॉलो करते हैं. जाह्नवी रात में किसी भी वक्त उठकर दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे क्रिकेट मैचेस देखती हैं."
जूही चावला ने कहा, "जाह्नवी जब क्रिकेट के बारे में डिस्कस करती हैं तो काफी लाइट अप रहती हैं. मैं खुद देखकर शॉक्ड हो जाती हूं कि उन्हें टेक्नीकैलिटीज के बारे में कितनी ज्यादा जानकारी है. जब मैंने ऑक्शन सेरेमनी से दोनों की तस्वीर देखी- तो मैंने भगवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हमने जो शुरू किया था, हमारे बच्चे अपने अलग तरीके से उसे आगे ले जा रहे हैं. "
बता दें कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टार जूही चावला और शाहरुख खान ने जूही के पति जय मेहता के साथ मिलकर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) खरीदने के लिए हाथ मिलाया था.
शाहरुख और जूही को हर साल आईपीएल नीलामी में देखा जाता था. लेकिन इस साल केकेआर के फैंस आईपीएल नीलामी में आर्यन और जाह्नवी को एक साथ देखकर हैरान रह गए थे.