एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं. उनके हनीमून के फोटो सोशल मीडिया पर छाए हैं. काजल हनीमून के लिए मालदीव गई थीं. यहां पर वो एक अंडरवॉटर विला में ठहरी थीं. ये अंडरवॉटर विला भी सुर्खियों में बना हुआ है.
फोटो क्रेडिट: Kajal Agarwal/Conrad
इस अंडरवॉटर विला का नाम है द मुराका. ये विला काफी एक्सपेंसिव और खूबसूरत है. इस विला में एक रात रुकने की कीमत हैरान कर देने वाली है.
फोटो क्रेडिट: Kajal Agarwal/Conrad
इस विला में एक रात रुकने के लिए 50 हजार डॉलर खर्च करने पड़ेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस होटल को बनने में 15 मीलियन डॉलर की कॉस्ट आई.
फोटो क्रेडिट: Kajal Agarwal/Conrad
विला की बात करें तो ये दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल विला है. ये विला समुद्र तल से 16 फीट से अधिक नीचे स्थित है. इसकी दिवारें कांच की हैं.
फोटो क्रेडिट: Kajal Agarwal/Conrad
इसके अंदर से समुद्री जीवों को आसानी से देखा जा सकता है. ये विला 2018 में ओपन हुआ था. ये कोनार्ड मालदीव्स रंगाली द्वीप का हिस्सा है.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives
ये विला स्टील, कंक्रीट और ऐक्रेलिक से बना है. इसमें जिम और प्राइवेट सिक्योरिटी डिटेल्स के लिए एरिया है. पूरा विला काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives
काजल अग्रवाल ने जो होटल से फोटो शेयर की हैं, उनमें समुद्री जीव आसानी से देखे जा सकते हैं. फोटोज में काजल ने पति गौतम संग पोज भी दिए. उन्होंने बेडरूम की झलक भी दिखाई.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives
बता दें कि 30 अक्टूबर को काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी मुंबई के होटल में शादी रचाई.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives
कोरोना वायरस की वजह से उनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. केवल घरवालों की मौजूदगी में ये शादी हुई. काजल की शादी काफी चर्चा में रही थी.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives
काजल के पति का पूरा नाम गौतम किचलू है. वो एक एंटरप्रेन्योर हैं. वो डिस्सर्न लिविंग डिलजाइन शॉप के फाउंडर और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives
गौतम किचलू की कंपनी फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives
वहीं काजल के वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल साउथ इंडस्ट्री जाना पहचाना नाम है. वहीं बॉलीवुड में उन्हें फिल्म सिंघम से पहचान मिली. इस फिल्म में वो अजय देवगन के अपोजिट रोल में थीं.
फोटो क्रेडिट: Conrad Maldives