एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने वाली हैं. वो आज (30 अक्टूबर) को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काजल अपनी शादी की रस्मों के लिए घर से होटल के लिए रवाना हो गई हैं.
(फोटोज- योगेन शाह)
उन्होंने घर से निकलते वक्त अपनी मां के साथ स्पॉट किया गया. काजल ने अपनी मां के साथ कैमरे के सामने पोज दिए. इस दौरान वो पिंक कलर के आउटफिट में नजर आईं.
(फोटोज- योगेन शाह)
काजल का लुक सादगी से भरा था. उन्होंने हाथ जोड़कर ग्रीट भी किया. काजल के चेहरे की हंसी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. मां के साथ काजल की स्पेशल तस्वीरें चर्चा में बनी हैं.
(फोटोज- योगेन शाह)
बता दें कि काजल अग्रवाल की शादी का सेलिब्रेशन 29 अक्टूबर से शुरू हुआ था. अपनी मेहंदी सेरेमनी को एक्ट्रेस ने खूब एन्जॉय किया और मेहंदी लगे हाथों की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की.
(फोटोज- योगेन शाह)
काजल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज भी काफी चर्चा में हैं. उनके मुंबई स्थित घर पर हल्दी सेरेमनी हुई. हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
(फोटोज- योगेन शाह)
काजल अपनी हल्दी में काफी खुश और सुंदर लग रही थी. हल्दी के लिए उन्होंने फ्लावर जूलरी कैरी की. येलो आउटफिट उनके ऊपर जंच रहा था.
(फोटोज- योगेन शाह)