scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

48 करोड़ का है कंगना का दफ्तर, देखें-बीएमसी के हथौड़े ने कैसे मचाई तोड़फोड़

कंगना रनौत ऑफिस
  • 1/19

एक्ट्रेस कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. बीएमसी ने इस दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है. एक्ट्रेस खुद सोशल मीडिया पर अपने टूटे-फूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.  
 

(फोटो- योगेन शाह)

कंगना रनौत ऑफिस
  • 2/19

बता दें कि आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की.

 

(फोटो- योगेन शाह)

 

कंगना रनौत ऑफिस
  • 3/19

बता दें कि कंगना का ये ऑफिस 48 करोड़ में बना है. कंगना के इस ऑफिस को बनाने के लिए मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया था. इसके बाद इसे वर्क स्टूडियो में बदला गया है. 
 

Advertisement
कंगना रनौत ऑफिस
  • 4/19

सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने कंगना के इस ऑफिस को बनाने का काम किया. इस वर्कस्पेस के लिए कंगना ने अपने विजन को शबनम के साथ शेयर किया था.

कंगना रनौत ऑफिस
  • 5/19

कंगना के इस ऑफिस को यूरोपियन स्टाइल वाला टच दिया गया है. इस स्टूडियो में कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है.

कंगना रनौत ऑफिस
  • 6/19

इस ऑफिस में टेक्सचर्ड वॉल, फ्लोर लैम्प्स और  ट्रेडिशनल फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है. ये सब कंगना के वर्कस्पेस को काफी एस्थेटिक लुक देता है. लेकिन अब सब कुछ तोड़ दिया गया है.

कंगना रनौत ऑफिस
  • 7/19

बताया जाता है कि कंगना रनौत ने इस ऑफिस को बनाने में काफी मेहनत की थी. लेकिन अब एक विवाद ने उनके इस ऑफिस को अर्श से फर्श पर ला दिया है.

कंगना रनौत ऑफिस
  • 8/19

कंगना के प्रॉडक्शन हाउस का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' रखा गया है. ये नाम उन्होंने साल 2019 में आई अपनी ही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के सम्मान में रखा है. 

कंगना रनौत ऑफिस
  • 9/19

मालूम हो कि कंगना रनौत  आज दोपहर तक मुंबई पहुंच रही है. शिवसेना और कंगना रनौत के बीच विवाद चल रहा है. कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी. जिसके बाद से शिवसेना और कंगना में जुबानी तीर जारी है.

Advertisement
कंगना रनौत ऑफिस
  • 10/19

कगंना का ऐसा कहना है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए शिवसेना ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस को निशाना बनाया है. लेकिन कंगना का कहना है कि वे किसी भी तरह से हार नहीं मानने वाली हैं. 
 

कंगना रनौत ऑफिस
  • 11/19

कंगना ने ट्वीट कर लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम.

कंगना का ऑफिस
  • 12/19

कंगना के उस ऑफिस की कुछ अंदर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. उन तस्वीरों को देख पता चल रहा है कि एक्ट्रेस के ऑफिस को पूरी तरह तोड़ दिया गया है.

कंगना का ऑफिस
  • 13/19

फोटो में कही टेबल टूटी दिख रही है तो कही कुर्सी को फेंक दिया गया है. पूरे ऑफिस में सिर्फ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. 

कंगना का ऑफिस
  • 14/19

बीएमसी के कर्मचारियों को कुछ ही देर में एक आलीशान से दिख रहे ऑफिस को तोड़ दिया है. अब इस ऑफिस का रंग-रूप बिल्कुल बदल चुका है.

कंगना का ऑफिस
  • 15/19

कंगना के ऑफिस के शीशे भी टूट चुके हैं. ऑफिस के बाहर से ली गईं फोटोज दिखा रही हैं कि कंगना के ऑफिस को धाराशायी कर दिया गया है.

Advertisement
कंगना का ऑफिस
  • 16/19

कंगना के ऑफिस की कई ऐसी फोटोज हैं जिन्हें देख समझा जा सकता है कि एक्ट्रेस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है.

कंगन का ऑफिस
  • 17/19

बीएमसी के कर्मचारियों की तरफ से जितना इस  ऑफिस कोो तोड़ा है, उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि अब कंगना को इसे फिर खड़ा करने में काफी समय जाएगा.

कंगना का ऑफिस
  • 18/19

जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देख समझा जा सकता है कि बीएमसी कंगना के ऑफिस को तोड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ आई थी. 

कंगना का ऑफिस
  • 19/19

कंगना के ऑफिस को तोड़ने के बाद सभी कर्मचारी एक ट्रक में बैठ रवाना हो गए. कंगना रनौत अभी तक मुबंई नहीं पहुंची हैं, उनके पहुंचते ही बीएमसी को करारा जवाब द‍िया जाना संभव है. 

Advertisement
Advertisement