एक्ट्रेस कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. बीएमसी ने इस दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है. एक्ट्रेस खुद सोशल मीडिया पर अपने टूटे-फूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
(फोटो- योगेन शाह)
बता दें कि आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की.
(फोटो- योगेन शाह)
Pakistan.... #deathofdemocracy pic.twitter.com/4m2TyTcg95
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
बता दें कि कंगना का ये ऑफिस 48 करोड़ में बना है. कंगना के इस ऑफिस को बनाने के लिए मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया था. इसके बाद इसे वर्क स्टूडियो में बदला गया है.
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy 🙂 pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने कंगना के इस ऑफिस को बनाने का काम किया. इस वर्कस्पेस के लिए कंगना ने अपने विजन को शबनम के साथ शेयर किया था.
कंगना के इस ऑफिस को यूरोपियन स्टाइल वाला टच दिया गया है. इस स्टूडियो में कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है.
इस ऑफिस में टेक्सचर्ड वॉल, फ्लोर लैम्प्स और ट्रेडिशनल फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है. ये सब कंगना के वर्कस्पेस को काफी एस्थेटिक लुक देता है. लेकिन अब सब कुछ तोड़ दिया गया है.
बताया जाता है कि कंगना रनौत ने इस ऑफिस को बनाने में काफी मेहनत की थी. लेकिन अब एक विवाद ने उनके इस ऑफिस को अर्श से फर्श पर ला दिया है.
कंगना के प्रॉडक्शन हाउस का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' रखा गया है. ये नाम उन्होंने साल 2019 में आई अपनी ही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के सम्मान में रखा है.
मालूम हो कि कंगना रनौत आज दोपहर तक मुंबई पहुंच रही है. शिवसेना और कंगना रनौत के बीच विवाद चल रहा है. कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी. जिसके बाद से शिवसेना और कंगना में जुबानी तीर जारी है.
कगंना का ऐसा कहना है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए शिवसेना ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस को निशाना बनाया है. लेकिन कंगना का कहना है कि वे किसी भी तरह से हार नहीं मानने वाली हैं.
कंगना ने ट्वीट कर लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम.
कंगना के उस ऑफिस की कुछ अंदर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. उन तस्वीरों को देख पता चल रहा है कि एक्ट्रेस के ऑफिस को पूरी तरह तोड़ दिया गया है.
फोटो में कही टेबल टूटी दिख रही है तो कही कुर्सी को फेंक दिया गया है. पूरे ऑफिस में सिर्फ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है.
बीएमसी के कर्मचारियों को कुछ ही देर में एक आलीशान से दिख रहे ऑफिस को तोड़ दिया है. अब इस ऑफिस का रंग-रूप बिल्कुल बदल चुका है.
कंगना के ऑफिस के शीशे भी टूट चुके हैं. ऑफिस के बाहर से ली गईं फोटोज दिखा रही हैं कि कंगना के ऑफिस को धाराशायी कर दिया गया है.
कंगना के ऑफिस की कई ऐसी फोटोज हैं जिन्हें देख समझा जा सकता है कि एक्ट्रेस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है.
बीएमसी के कर्मचारियों की तरफ से जितना इस ऑफिस कोो तोड़ा है, उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि अब कंगना को इसे फिर खड़ा करने में काफी समय जाएगा.
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देख समझा जा सकता है कि बीएमसी कंगना के ऑफिस को तोड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ आई थी.