एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म शेरशाह में नजर आने वाली हैं. वो फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. सोशल मीडिया पर कियारा ने नए फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में कियारा का अंदाज अमेजिंग है. उन्होंने शेरशाह के प्रमोशन इवेंट के लिए ग्रीन कलर की साड़ी पहनी. इस अटायर में कियार का लुक देखते ही बनता है.
इस साड़ी के साथ कियारा ने मिडिल पार्टेड बन बनाया. साथ में बिंदी, झुमके और चूड़ियों से लुक पूरा किया. प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज साड़ी लुक को कंप्लीट कर रहा है.
कियारा ने जो साड़ी कैरी की है वो Torani नाम के ब्रांड की है. इस पर व्हाइट कलर के धागे से एम्ब्रॉयडरी की गई है. इस साड़ी की कीमत 48, 500 रुपये है.
बता दें कि शेरशाह के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कियारा ने आइवरी-व्हाइट साड़ी कैरी की थी. ओपन हेयर के साथ लॉन्ग ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप कियारा पर जंच रहा था.
फिल्म शेरशाह की बात करें तो कियारा इस में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट रोल में हैं. कियारा ने सिद्धार्थ के लव इंटरेस्ट का रोल निभाया है. फिल्म को Vishnu Varadhan ने डायरेक्ट किया है.
वर्क फ्रंट पर कियारा को फिल्म कबीर सिंह, लक्ष्मी, लस्ट स्टोरीज, एमएस धोनी, गुड न्यूज, इंदू की जवानी, गिल्टी में देखा जा चुका है.