scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लीजा हेडन का बेबी शावर, बेटी का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड एक्ट्रेस

लीजा हेडन बेबी शावर
  • 1/8

एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही बेटी की मां बनने वाली हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अब एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत बेबी शावर की फोटोज शेयर की हैं.
 

लीजा हेडन बेबी शावर
  • 2/8

लीजा ने अपने बेबी शावर के लिए व्हाइट कलर को चुना. व्हाइट कलर की वनपीस ड्रेस, फूलों का टियारा, ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में लीजा बेहद सुंदर लग रही हैं. उनके बेबी शावर की तस्वीरें वायरल हैं. 

लीजा हेडन बेबी शावर
  • 3/8

लीजा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- सबसे खास दिनों में से एक...पांच फ्रेंड्स ने मिलकर बेबी गर्ल का स्वागत करने के लिए बेबी शावर प्लान किया. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

Advertisement
लीजा हेडन बेबी शावर
  • 4/8

लीजा ने बेबी शावर की डेकोरेशन, केक्स और फ्लॉवर की झलक भी शेयर की है. अपने बेबी शावर में लीजा काफी एक्साइटेड और खुश नजर आईं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

लीजा हेडन बेबी शावर
  • 5/8

बता दें कि लीजा हेडन दो बेटों की मां हैं. उन्होंने बेटों के नाम जैक लालवानी और लियो लालवानी रखे हैं. अब वो बेटी की मां बनने जा रही हैं.

लीजा हेडन
  • 6/8

लीजा अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. साल 2016 में लीजा हेडन डीनो लालवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. लीजा अक्सर पति और बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

लीजा हेडन बेबी शावर
  • 7/8

वर्कफ्रंट पर लीजा ने साल 2010 में आई फिल्म आयशा से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कंगना की फिल्म क्वीन में दिखी. इसके बाद लीजा हाउसउफुल 3, रासक्लस, द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में छोटे से रोल में नजर आईं. लीजा ने तेलुगू मूवी में भी कैमियो किया है.  

लीजा हेडन
  • 8/8

फोटोज- लीजा हेडन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement