scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा की कजिन है ये एक्ट्रेस, साउथ फिल्मों की सेंसेशन, बॉलीवुड में फ्लॉप

 मीरा चोपड़ा
  • 1/9

एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा 8 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मीरा को बॉलीवुड के मूवी लवर्स कम ही जानते होंगे. मीरा का बॉलीवुड में करियर फ्लॉप ही रहा. लेकिन मीरा ने साउथ की फिल्मों में नाम कमाया.

 मीरा चोपड़ा
  • 2/9

कम ही लोग जानते होंगे कि मीरा ग्लोबल आइकन कही जाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. मीरा अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना चाहती हैं. परिणीति चोपड़ा भी मीरा की कजिन सिस्टर हैं. 

 मीरा चोपड़ा
  • 3/9

मीरा ने तमिल, तेलुगू और हिंदी मूवी में काम किया है. तमिल फिल्मों में मीरा का स्क्रीन नेम नीला रखा गया है. मीरा ने एक्टिंग में साल 2005 में डेब्यू किया था. वो भी तमिल फिल्म से. इसका नाम था  Anbe Aaruyire.

Advertisement
 मीरा चोपड़ा
  • 4/9


मीरा की पहली फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. इसी मूवी के साथ मीरा साउथ सिनेमा की सेंसेशन बन गईं. मीरा की दूसरी फिल्म तेलुगू मूवी थी. इसमें मीरा को पवन कल्याण संग काम करने का मौका मिला था. इसके बाद मीरा कई सारी तमिल, कन्नड़, तेलुगू मूवी में दिखीं.

 मीरा चोपड़ा
  • 5/9

फिल्म वाणा में मीरा के काम को काफी सराहा गया. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई. साल 2014 में मीरा ने फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. लेकिन किसी ने मीरा को खास नोटिस नहीं किया था. 

 मीरा चोपड़ा
  • 6/9

साल 2016 में मीरा विक्रम भट्ट की मूवी 1920: लंदन मे अहम रोल में दिखीं. मीरा ने सेक्शन 375 में भी काम किया था. मीरा ने इसमें अंजलि का किरदार निभाया था. मीरा के काम को इस फिल्म में सराहा गया था. 

 मीरा चोपड़ा
  • 7/9

मीरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्, में नास्तिक, मोगली Puvvu पाइपलाइन में हैं. नास्तिक में मीरा एक्टर अर्जुन रामपाल के अपोजिट नजर आएंगी. मीरा ने वेब सीरीज कमाठीपुरा में लीड रोल प्ले किया था. 
 

 मीरा चोपड़ा
  • 8/9

मीरा ने अब तक कई प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन उन्हें कोई भी फिल्म बॉलीवुड में पहचान नहीं दिला सकी. बॉलीवुड के मुकाबले मीरा साउथ में ज्यादा सक्सेसफुल हैं. मीरा अपनी बहनें परिणीति और प्रियंका जैसा मुकाम फिलहाल हासिल नहीं कर पाई हैं.

 मीरा चोपड़ा
  • 9/9


मीरा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. मीरा खूबसूरत होने के साथ साथ ग्लैमरस भी हैं. मीरा को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. वे अपनी बात को खुलकर सामने रखती हैं, इसलिए कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. 

PHOTOS: meera chopra Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement