scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस Mouni Roy का सिजलिंग फोटोशूट, दिखा ग्लैमरस लुक

मौनी रॉय
  • 1/8

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फोटोशूट और ग्लैमरस लुक की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. फोटोज में मौनी रॉय बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 
 

मौनी रॉय
  • 2/8

तस्वीरों में मौनी रॉय रिप्ड जीन्स और शर्ट पहने कैंडिड पोज दे रही हैं. ओलिव ग्रीन कलर की ओपन बटन शर्ट में मौनी रॉय का सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है.

मौनी रॉय
  • 3/8

इस लुक को उन्होंने स्मोकी आईमेकअप और ओपन हेयर के साथ पूरा किया है. इससे पहले भी मौनी रॉय के कई फोटोशूट खूब वायरल हुए थे.

Advertisement
मौनी रॉय
  • 4/8


मौनी के करियर की बात करें तो वो सिंगर, कथक डांसर और मॉडल भी हैं. उन्होंने फिल्मों से पहले टीवी में काम किया है. टीवी में मौनी को बहुत पसंद किया गया. 

मौनी रॉय
  • 5/8

उन्होंने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपना डेब्यू किया था. इस शो में वो कृष्णा के रोल में थीं. उन्होंने शो देवों के देव महादेव से खूब नेम-फेम मिला था. शो में वो सती के रोल में थीं.
 

मौनी रॉय
  • 6/8


मौनी ने जरा नचके दिखा, पति पत्नी और वो, झललक दिखलाजा 7, बॉक्स क्रिकेट लीग 2, जुनून - ऐसी नफ़रत, तो कैसा इश्क और नागिन जैसे शोज में काम किया है.

मौनी रॉय
  • 7/8


मौनी ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मौनी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें वो बोले चूड़िया, मोगुल और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. 

मौनी रॉय
  • 8/8

फोटोज- मौनी रॉय इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement