scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मों में आने से पहले हो गई थी नीना गुप्ता की शादी, 1 साल में टूट गई

नीना गुप्ता
  • 1/9

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो लॉन्च हो चुकी हैं. इसके जरिए नीना गुप्ता की जिदंगी के कई सारे राज सामने आ रहे हैं. सच कहूं तो के मुताबिक, नीना गुप्ता की पहली शादी एक साल भी नहीं चल पाई थी. नीना की इस शादी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. ये शादी तब हुई जब वो काफी यंग थी. 
 

नीना गुप्ता
  • 2/9

नीना की शादी Amlan Kusum Ghose से हुई थी. अमलान आईआईटी स्टूडेंट थे और नीना संस्कृत से मास्टर्स कर रही थीं. 

नीना गुप्ता
  • 3/9

Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक, नीना ने बताया- 'अमलान और मैं सीक्रेट तरीके से कैंपस, उनके हॉस्टल या अपने घर के पास मिलते थे. उनके माता-पिता दूसरे शहर में रहते थे लेकिन उनके दादा मेरी गली में रहते थे. इसलिए वो त्योहार और छुट्टियां बिताने वहां आते थे.'
 

Advertisement
नीना गुप्ता
  • 4/9

नीना के पेरेंट्स को उनके रिलेशन के बारे में पता चल गाया था. हालांकि, इससे उनका रिलेशन प्रभावित नहीं हुआ. आखिरकार, अमलान के साथ श्रीनगर जाने की परमिशन लेने के लिए, नीना ने अमलान से शादी कर ली. लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं.

नीना गुप्ता
  • 5/9

नीना ने कहा- "अमलान चीजों को अलग तरह से देखता था. समय और हमारी परवरिश को देखते हुए, मुझे लगता है कि उन्होंने हमेशा ये मान लिया था कि मैं घर बसाऊंगी और अपने परिवार पर फोकस करूंगी. लेकिन मैं कुछ ज्यादा ही महत्वाकांक्षी हो गई थी और मैंने खुद को कभी भी एक हाउसवाइफ के तौर पर नहीं देखा. मैं जीवन से और अधिक चाहती थी, और जितना अधिक मैंने थिएटर किया, मेरा रास्ता उतना ही साफ होता गया . 

नीना गुप्ता
  • 6/9


नीना गुप्ता ने आगे बताया- "अमलान और मैं कम समय के लिए शादीशुदा थे. हमने कभी ज्यादा झगड़ा नहीं किया. हम दोनों बहुत यंग थे, जब हमने शादी की. लेकिन आज तक, मेरे पास अमलान के बारे में कहने के लिए कुछ भी कड़वी बातें नहीं हैं.'' नीना और अमलान एक साल के अंदर ही अलग हो गए.

नीना गुप्ता
  • 7/9


 
मालूम हो कि नीना फिलहाल विवेक मेहरा संग अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी जी रही हैं. उनकी शादी को 13 साल हो गए हैं. नीना गुप्ता को एक बेटी भी है. बेटी का नाम मसाबा गुप्ता है. 

नीना गुप्ता
  • 8/9


मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. नीना और विवियन रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की थी.

नीना गुप्ता
  • 9/9

फोटोज- नीना गुप्ता इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement