scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेहा धूपिया को मिला सरप्राइज बेबी शावर, जल्द आने वाला है दूसरा मेहमान

नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. इसी मौके पर नेहा धूपिया को उनके दोस्तों ने सरप्राइज बेबी शावर दिया. सोहा अली खान और उनकी बाकी दोस्तों ने नेहा के लिए सरप्राइज बेबी शावर का इंतजाम किया. 

नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 2/8

फोटोज में नेहा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहन रखी है. फोटोज में सोहा और उनकी बाकी फ्रेंड्स नजर आ रही हैं. नेहा धूपिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर किए हैं. 

नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 3/8

नेहा ने कैप्शन में लिखा है- मुझे आज के दिन का कोई अंदाजा नहीं था. सरप्राइज बेबी शावर काफी स्वीट था. मुझे कहना पड़ेगा कि तुम लोगों ने खूफिया धूपिया को पकड़ लिया. आप सभी से मुझे प्यार. अगली बार सरप्राइज से पहले थोड़ा बता देना. 
 

Advertisement
नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 4/8

नेहा के पति अंगद बेदी ने भी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- बेबी शावर नंबर 2. फोटो में अंगद नेहा के गाल पर किस करते हुए नजर आते हैं. 

नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 5/8

वहीं दूसरी फोटो में अंगद कुछ टेंशन में बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन के साथ गुड नोट में लिखा है- एक्सपेक्टेशन वर्सेस रियलिटी. इस दौरान नेहा ने पर्पल आउटफिट में क्यूट बेबी शावर केक काटा जिसे आप फोटो में आसानी से देख सकते हैं. 

नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 6/8

नेहा धूपिया अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की फोटोज और जानकारियां लगातार ऑनलाइन पोस्ट करती रहती हैं. नेहा हमेशा अपने परिवार के साथ देखी जाती हैं. इवनिंग वॉक हो या फिर डिनर. 
 

नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 7/8

नेहा खुद को जिम और योग सेशन के जरिए लगातार फिजिकली फिट और एक्टिव रखे हुए हैं. तीन साल पहले नेहा और अंगद ने शादी की थी. नवंबर 2018 में उन्हें बेबी गर्ल हुई थी जिसका नाम है मेहर. 
 

नेहा धूपिया बेबी शावर
  • 8/8

फोटोज- नेहा धूपिया इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement