नेहा धूपिया बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. आज 27 अगस्त के दिन नेहा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर नेहा के 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूं तो नेहा अपनी लाइफ की हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अंगद बेदी संग अपनी लव लाइफ को लंबे समय तक सीक्रेट ही रखा था.
बर्थडे गर्ल नेहा धूपिया की लव स्टोरी काफी फिल्मी और एक सपने जैसी है. कम ही लोग जानते हैं कि अंगद बेदी संग नेहा की लव स्टोरी की दास्तां जिम से शुरू हुई थीं.
दरअसल, अंगद बेदी ने पहली बार नेहा को जिम में ही देखा था और पहली नजर में ही उन्हें नेहा पसंद आ गई थीं. अंगद उस समय अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे. जबकि नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारी कर रही थीं.
एक इंटरव्यू में नेहा ने खुद बताया था कि अंगद बेदी ने उन्हें पहली बार जिम में देखा था. उस वक्त नेहा 20 साल की थीं. तब अंगद ने अपने दोस्त से कहा था कि वो नेहा से एक दिन जरूर मिलेंगे.
अंगद बेदी ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नेहा में शुरुआत से ही इंटरेस्टेड थे. लेकिन फिर भी लंबे समय तक दोनों दोस्त ही रहे, क्योंकि नेहा सिर्फ दोस्ती रखना चाहती थीं. लेकिन फिर ऐसे ही धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
नेहा ने अंगद बेदी संग साल 2018 में सीक्रेट वेडिंग कर के सबको चौंका दिया था. नेहा अपनी शादी के समय प्रेग्नेंट थीं. कुछ समय बाद इस बात की जानकारी खुद नेहा और अंगद दोनों ने ही दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले नेहा के प्रेग्नेंट होने की बात सुनकर उनके पेरेंट्स को शॉक लगा था. शो 'नो फिल्टर नेहा' में अंगद बेदी ने बताया था, 'नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं. जब दोनों ने ये बात अपने पेरेंट्स को बताई थी तो उन्हें डांट भी पड़ी थी.'
बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेटी बॉलीवुड इंड्स्ट्री के बेस्ट कपल में शुमार किए जाते हैं. नेहा और अंगद को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.
नेहा और अंगद की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम मेहर है. वहीं नेहा अब अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं. नेहा अक्सर ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.