बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां हैप्पी स्पेस में हैं. 26 अगस्त का दिन उनके लिए बेहद खास है. वो मां बन गई हैं. नुसरत ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. सभी नुसरत को मां बनने पर बधाई दे रहे हैं.
नुसरत के साथ तुर्की में शादी करने वाले निखिल जैन भी इसमें पीछे नहीं रहे. सारे मतभेद और लड़ाइयों को पीछे रखते हुए उन्होंने नुसरत और उनके बच्चे को शुभकामनाए दी हैं.
आजतक बांग्ला से निखिल जैन ने कहा- 'नुसरत जहां के साथ मेरी अनबन, नए मेहमान को शुभकामनाएं देने से नहीं रोक सकती. मैं नुसरत के लिए शुभकामनाएं देता हूं. बेबी सुपर हेल्दी हो और उसका भविष्य अच्छा हो.'
बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन ने 19 जून 2019 को तुर्की के बोडरम सिटी में ग्रैंड वेडिंग की थी. उनकी वेडिंग खूब लाइमलाइट में रही. दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थी.
शादी के बाद भी दोनों के बीच का प्यार सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिला. दोनों एक-दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट करते रहते थे. एक साथ त्योहार मनाते थे.
लेकिन शादी के 2 साल के अंदर ही दोनों के बीच दरार आ गई. दोनों अलग हो गए. उन्होंने एक-दूसरे पर इल्जाम भी लगाए. यहां तक कि नुसरत जहां ने तो निखिल संग शादी को अमान्य बताया था.
नुसरत का कहना था कि हमारी शादी तुर्की में हुई थी और हमें इसे हिंदु मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर कराना था, जो कि नहीं हुआ. तो जब शादी ही अमान्य है तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने इसे लिवइन रिलेशनशिप का नाम दिया था.
इसी सब के बीच नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आई थी. वहीं निखिल जैन ने साफ कर दिया था कि उन्हें नहीं पता कि नुसरत प्रेग्नेंट हैं या नहीं. और अगर हैं भी तो बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वो लंबे समय से साथ नहीं रह रहे.
निखिल संग शादी में दरार, प्रेग्नेंसी की खबरों के साथ-साथ नुसरत का बंगाली एक्टर यश दास गुप्ता संग अफेयर की खबरों से बाजार गर्म हुआ. खबरें थी कि नुसरत और यश ने साथ में कुछ प्रोजेक्ट्स किए जिसके बाद से दोनों साथ आए गए थे.