1995 में बॉलीवुड फिल्म जल्लाद आई थी. इसकी एक्ट्रेस रंभा ने आते ही अपने लुक्स की बदौलत सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी. रंभा के बॉलीवुड में आते ही उन्हें पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती की हमशक्ल कहा जाने लगा. रंभा के चार्मिंग लुक्स ने आते ही उन्हें लाइमलाइट में ला दिया था.
रंभा अब भले ही इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. पर उन्होंने अलग अलग भाषाओं में कई फिल्में की थीं. अपने लंबे करियर में रंभा ने फैंस को भरपूर एंटरटेन किया. कम लोग इस बात को जानते हैं कि रंभा ने हिंदी फिल्मों में आने से पहले साउथ इंडस्ट्री में जमकर काम किया था.
रंभा ने 15 साल की उम्र में एक्टिंग करियर शुरू किया था. इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए रंभा ने पढ़ाई छोड़ दी थी. उनकी पहली फिल्म 1992 में आई थी जिसका नाम सरगम था. फिल्म हिट रही. इसके बाद रंभा का करियर चल निकला और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
2 दशक के करियर में रंभा ने 8 रीजनल भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्में की थीं. 90s से 2000s तक रंभा इंडियन सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. रंभा ने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, इंग्लिश मूवीज में काम किया था.
रंभा को बचपन से एक्टिंग का शौक था. उनका पहला स्क्रीन नेम Amrutha था. जिसे बाद में बदलकर रंभा किया गया. अपनी पहली तेलुगू मूवी Aa Okkati Adakku में उनका कैरक्टर नेम रंभा ही था. एक्टर होने के साथ वे प्रोड्यूसर भी रहीं.
उनके प्रोड्क्शन में बनी पहली फिल्म Three Roses (2003) थी. फिल्म बुरी तरह पिटी और रंभा पैसों के हुए नुकसान की वजह से कर्ज में डूब गई थीं.
रंभा को उधार चुकाने के लिए अपना चेन्नई स्थित घर बेचना पड़ा था. फिल्म के फाइनेंसर ने रंभा के खिलाफ चेक बाउंस का केस भी दर्ज कराया था. शादी के बाद रंभा ने फिल्में करनी छोड़ दी थीं. उन्हें एहसास हुआ कि उनकी पॉपुलैरिटी कम हो रही है. साथ ही अच्छे रोल्स भी उन्हें नहीं मिल रहे थे. रंभा ने कुछ रियलिटी शोज को भी जज किया था.
पर्सनल लाइफ में रंभा ने कनाडा बेस्ड श्रीलंकन तमिल बिजनेसमैन इंद्रकुमार Pathmanathan से 8 अप्रैल 2010 को शादी की थी. इसके बाद वे टोरंटो में सेटल डाउन हो गईं. इस शादी से कपल की दो बेटियां और एक बेटा है.
रंभा फिलहाल अपने कार एक्सीडेंट की वजह से सुर्खियों में है. रंभा की कार इस हादसे में बुरी तरह डैमेज हुई है. उनकी बेटी अस्पताल में एडमिट है. रंभा ने इंस्टा पर फोटो शेयर कर बेटी के लिए दुआएं मांगी है.