लॉकडाउन के बाद से स्टार्स लगातार ट्रिप पर जा रहे हैं और खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं. जहां एक तरफ कई सारे स्टार्स मालदीव में वेकेशन प्लान कर रहे हैं वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मनाली को चुना है.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मनाली ट्रिप की कई सारी फोटोज शेयर कर रही हैं. परिवार के साथ वे कैम्पिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ नई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच हल्की धूप का मजा लेते हुए रवीना ने सेल्फीज शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- वाकई में मैं दुनिया की सबसे ऊंचाई पर हूं. सुबह, सूरज की रोशनी और स्नो माउंटेन्स. ये नजारा अद्भुत है.
यही नहीं रवीना टंडन इस ट्रिप में काफी एडवेंचर्स भी करती नजर आ रही हैं. वे इस बारे में कहती हैं कि वे ऐसा करने के लिए ही पैदा हुई हैं.
रवीना इस ट्रिप को यादगार बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे राइडिंग करती नजर आ रही थीं, उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगा रखे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन अब फिल्मों में एक्टिंग करती नजर नहीं आतीं. हालांकि वे स्पेशल अपीयरेंस में जरूर नजर आती रहती हैं. वे सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना के एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आई थीं. फिलहाल वे केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आएंगी.