scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ड्रग्स के आरोपों पर बोलीं रिया- बंदूक लाओ, गोली मारकर मेरे पूरे परिवार को उड़ा दो

रिया चक्रवर्ती
  • 1/8

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की हाल ही में गौरव आर्या, जया शाह, सैमुअल संग व्हा्टसएप चैट सामने आई थी. इन चैट्स में ड्रग्स का जिक्र था. इसके बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत केस में ड्रग्स एंगल पर जांच करेगा. इसी बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ड्रग्स से लगे आरोपों पर रिएक्ट किया है.

रिया चक्रवर्ती
  • 2/8

सवाल- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी आपसे सवाल कर सकती है. क्योंकि कहीं न कहीं ये सवाल उठ रहा है कि क्या रिया के ड्रग पैडलर्स, ड्रग डीलर्स के साथ कोई कनेक्शन है.

इस सवाल के जवाब में रिया ने कहा- 'यही बचा था न अब, मेरे ऊपर डालने के लिए कि इस लड़की को इतना क्रूसीफाइड कर दो, मैं तो बोलती हूं एक बंदूक ले आओ, मेरी फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी. गोली मारकर उड़ा दो हमें.'
 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/8

'नहीं तो हम भी सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा. मैं सभी आरोपों का खंडन करती हूं. सभी बिल्कुल आधारहीन हैं. और मैं इनके डिटेल्स में सिर्फ एक कारण से नहीं जाना चाहूंगी कि ये मेरे आगे की इंवेस्टिगेशन और केस पर प्रभाव डाल सकता है.' 

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/8

आगे रिया चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने कभी कोई ड्रग नहीं लिया है. मैं ड्रग टेस्ट के लिए तैयार हूं.  

रिया चक्रवर्ती
  • 5/8

सुशांत को सीबीडी ड्रग देने वाली खबर पर रिया ने कहा- 'मैं सुशांत को सीबीडी ड्रग नहीं देना चाहती थी. उन्होंने जया से एक ऑल्टरनेट थैरेपी मांगी थी. उनकी आपस मैं कोई बात हुई थी. जिसकी सिर्फ को-ऑर्डिनेशन मेरे फोन पर है. न मैंने उनकी चाय में कुछ डाला, उन्होंने खुद किया होगा जो किया होगा.' 

रिया चक्रवर्ती
  • 6/8

आगे रिया ने कहा- 'सुशांत मारिजुआना ड्रग लेते थे. वो रेगुलरली पीते थे. मुझसे मिलने से पहले से पीते थे. यहां तक कि केदारनाथ की शूटिंग या उससे जरा सा पहले उन्होंने ये शुरू किया था. मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी. सिर्फ इसी डिपार्टमेंट में मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी.'
 

रिया चक्रवर्ती
  • 7/8

'मैंने कभी उन्हें ड्रग लेने के लिए नहीं उकसाया. ये वो हमेशा करना चाहते थे. सुशांत वो ही करते थे जो वो करना चाहते थे. अगर वो ड्रग्स लेना चाहते थे, तो वो ड्रग्स लेते थे. अगर वो मेडिकेशन लेना चाहते थे तो वो मेडिकेशन लेते थे. अगर वो नहीं चाहते थे तो कोई उन्हें मना नहीं सकता था उस काम को करने के लिए. मैंने कभी उनके साथ ड्रग्स नहीं लिया.' 

रिया चक्रवर्ती
  • 8/8

फोटोज- रिया चक्रवर्ती इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement