scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब रिमी सेन ने कहा- धूम, हंगामा जैसी कॉमेडी फिल्मों में मेरा रोल फर्नीचर की तरह था

रिमी सेन
  • 1/8

एक्ट्रेस रिमी सेन ने फिलहाल इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. उन्होंने 10-11 साल काम करने के बाद ही इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. अप्रैल 2021 में रिमी अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आई थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि धूम, हंगामा जैसी कॉमेडी फिल्मों में मुझे फर्नीचर वाले मिले रोल.

बता दें कि रिमी सेन 21 सितंबर को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 
 

रिमी सेन
  • 2/8

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'मुझे लगता है कि मुझे जो मिला है, वो मैं डिजर्व भी नहीं करती थी. मैंने बहुत सारे म्यूजिक वीडियो किए. मैंने आमिर खान के साथ एक विज्ञापन भी किया. फिर मैंने हंगामा साइन की. तो ये सब मेरे लिए नसीब था. लेकिन मुझे सिर्फ कॉमेडी फिल्में ही मिल रही थीं.'

रिमी सेन
  • 3/8

'मैंने धूम, फिर हेरा फेरी, हंगामा, गोलमाल की और इन सभी में मेरा रोल फर्नीचर की तरह ही था. उस समय फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान थी. आज कंटेंट हीरो है. उस समय हीरो ही हीरो होता था. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आज सीन बदल दिया है.'
 

Advertisement
रिमी सेन
  • 4/8

रिमी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2000 में एक्टिंग डेब्यू किया था. वो बंगाली फिल्म Paromitar Ek Din में नजर आई थीं. इसके बाद वो तेलुगू फिल्म Ide Naa Modati Prema Lekha में दिखीं. 
 

रिमी सेन
  • 5/8

हिंदी फिल्मों में उन्होंने 2003 में डेब्यू किया. फिल्म हंगामा उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया, हालांकि, रिमी का रोल बहुत ज्यादा नहीं था. 

रिमी सेन
  • 6/8

रिमी ने अमिताभ की बागबान में भी छोटा सा रोल निभाया था. रिमी ने इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, वो टॉप एक्ट्रेस वाली कैटेगेरी में नहीं रहीं. 

रिमी सेन
  • 7/8

रिमी को धूम, गरम मसाला, क्योंकि, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, धूम 2, दे ताली, जॉनी गद्दार, थैंक्यू जैसी फिल्में कीं. रिमी ने ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में ही काम किया. 

रिमी सेन
  • 8/8

आखिरी बार वो फिल्म शागिर्द में दिखीं. इसके अलावा रिमी सेन को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी देखा गया था. वो बिग बॉस के सीजन 9 में थीं. उन्होंने आमिर खान के साथ एड भी किया है.

Advertisement
Advertisement