scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फैमिली संग गोवा वेकेशन पर समीरा रेड्डी, स्ट्रैपलेस मोनोकनी में आईं नजर

समीरा रेड्डी
  • 1/8

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. हॉलिडे पर उनकी फैमिली भी उनके साथ हैं. 
 

समीरा रेड्डी
  • 2/8

फोटोज देखकर साफ है कि गोवा में समीरा अपना वेकेशन काफी एंजॉय कर रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए समीरा ने लिखा-  Cartwheels & Sandcastles. अभी भी वीकेंड का सपना देख रही हूं लेकिन ये सोमवार फिर वापस आ गया है. फैमिली वेकेशन बेस्ट होते हैं.  

समीरा रेड्डी
  • 3/8

फोटोज में समीरा मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं. व्हाइट एंड ब्लैक कलर स्ट्रैपलेस मोनोकनी में समीरा स्टनिंग लग रही हैं. ब्लैक शेड्स, हाई बन और लिपस्टिक उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं.
 

Advertisement
समीरा रेड्डी
  • 4/8

समीरा ने अपने पति और बच्चों के साथ पोज भी दिए. समीरा के चेहरे में मुस्कान देखते ही बनती है. सोशल मीडिया पर समीरा के वेकेशन की फोटोज चर्चा में बनी हैं.
 

समीरा रेड्डी
  • 5/8

बीते दिनों समीरा रेड्डी अपने ग्रे हेयर की वजह से खबरों में बनी हुई थीं. समीरा ने ग्रे हेयर में फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे पिता ने पूछा कि मैं अपने सफेद बाल कवर क्यों नहीं कर रही हूं? उन्हें डर था कि लोग मुझे जज करेंगे. 
 

समीरा रेड्डी
  • 6/8


इस पर समीरा ने जवाब दिया कि अगर करेंगे तो क्या. क्या उनका ये मतलब है कि मैं बूढ़ी हो गई हूं. सुंदर नहीं हूं, तैयार नहीं हूं, अपीलिंग नहीं हूं?" 

समीरा रेड्डी
  • 7/8

वर्क फ्रंट पर समीरा रेड्डी रेस, मुसाफिर और मैंने दिल तुझको दिया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब समीरा ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वो अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. 

समीरा रेड्डी
  • 8/8

फोटोज- समीरा रेड्डी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement