scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सजाया आशियाना, देखें खूबसूरत Inside Photos

सोनाक्षी सिन्हा
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के लिए ये दिवाली बेहद खास रही है. मशहूर डिजाइनर रुपिन सूचक ने सोनाक्षी का घर डिजाइन किया है और उसकी थीम सोनाक्षी की दबंग पर्सनालिटी रखी है. घर की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

सोनाक्षी का घर
  • 2/8

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से सोनाक्षी के घर की इनटीरियर डिजाइनिंग की गई है. सोनाक्षी के घर का लुक एलेगेंट लग रहा है. घर का डेकोरेशन भी बेहद शानदार नजर आ रहा है.

सोनाक्षी का घर
  • 3/8

इनटीरियर डिजाइनर रुपिन सूचक ने सोनाक्षी के घर के इस नए लुक के बारे में बात करते हुए कहा कि- ये जगह काफी नीट एंड क्लीन है. इसके जेमेट्रिक शेप पर खास तौर से ध्यान दिया गया है. रिच टेक्सचर और सुखद एहसास.

Advertisement
सोनाक्षी का घर
  • 4/8

घर को रिडिजाइन करते समय सोनाक्षी के प्वाइंट ऑफ व्यू का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है और उसे यूनिक तरीके से एक्सटेंड भी किया गया है. पूरी स्पेस का इस्तेमाल अच्छी तरह से किया गया है.
 

सोनाक्षी
  • 5/8


सोनाक्षी सिन्हा को भी अपना नया घर बहुत भा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है. सोनाक्षी ने कहा- मुझे यकीन है कि जो लोग भी परिवार के साथ ठहरते होंगे उन्हें ये समझ में आया होगा कि मैं खुद की एक जगह की तलाश में थी. हां मेरा अपना खुद का कमरा था और प्राएवेसी थी, मगर पूरा फ्लोर का मेरा होना पहली बार हो रहा है. मैं बहुत खुश हूं.

सोनाक्षी सिन्हा
  • 6/8

मेरा अपार्टमेंट कैसा होगा इसे लेकर मेरे दिमाग में चित्र साफ था और रुपिन ने हूबहू इसे हकीकत में उतार दिया है. मैं लॉकडाउन में डिजाइन्स को लेकर काफी कन्सर्न थी. अब जब मेरा नया घर बन कर तैयार हो गया है तो इसके अंदर कदम रखते ही मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं यहां काफी समय पहले से रह रही हूं.

रुपिन सूचक
  • 7/8

रुपिन सूचक की बात करें तो वे इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने इससे पहले आलिया भट्ट का ऑफिस भी डिजाइन किया था.
 

सोनाक्षी सिन्हा
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @aslisona

Advertisement
Advertisement