scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

44 साल की तनीषा मुखर्जी ने 4 साल पहले फ्रीज कराए एग्स, मदरहुड पर कही ये बात

तनीषा मुखर्जी
  • 1/9


काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में मदरहुड पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे. मदरहुड पर और क्या क्या तनीषा ने कहा, चलिए जानते हैं. 
 

तनीषा मुखर्जी
  • 2/9

तनीषा ने बताया कि उनके दिमाग में काफी समय से मदरहुड को लेकर ख्याल आ रहे थे. अपने 39वें जन्मदिन पर वे काफी सोच विचार में थीं. अंत में उन्होंने फैसला किया कि वे अपने एग्स फ्रीज कराएंगी. एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में तनीषा ने एग्स फ्रीज कराने का फैसला किया.

तनीषा मुखर्जी
  • 3/9


तनीषा ने कहा- इस प्रोसीजर के दौरान मेरा काफी वजन भी बढ़ा था. वे काफी सारे  Progesterone से आपको पंप करते हैं और आप काफी ब्लोट करते हैं. मुझे प्रेग्नेंट महिलाएं काफी पसंद हैं. बेबी ग्लो के साथ ये बेहद खूबसूरत फेज होता है. मैं अपने एग्स को फ्रीज कराकर काफी खुश हूं.
 

Advertisement
तनीषा मुखर्जी
  • 4/9


एग्स फ्रीज कराने के प्रोसीजर में वजन बढने के बाद अब तनीषा को जिम में डबल मेहनत करनी पड़ रही है. तनीषा ने बताया कि एग्स को फ्रीज कराने का ख्याल मेरे दिमाग में 33 साल की उम्र में आया था. तब तनीषा ने अपने डॉक्टर को इस बारे में बताया तो उन्होंने एग्स फ्रीज कराने से मना किया था. 

तनीषा मुखर्जी
  • 5/9


तनीषा ने कहा- डॉक्टर ने मुझे बताया था कि एग्स फ्रीज कराने से उनके शरीर पर इसका असर पड़ सकता है. उनकी सलाह थी कि मुझे एग्स तभी फ्रीज कराने चाहिए जब बच्चा कंसीव करने की कोई उम्मीद ना बची हो. ये पर्सनल चॉइस है.
 

तनीषा मुखर्जी
  • 6/9

आजकल अगर आपके कोई बच्चा नहीं है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. आप बच्चा गोद ले सकते हैं. ज्यादा लोगों को इसके बारे में बात करनी चाहिए. सिर्फ बच्चा करना ही एक महिला की जिंदगी का मकसद नहीं है. शादी ना करना भी पूरी तरह जायज है. किसी के साथ रिलेशन में ना रहना और किसी शख्स के साथ खुद को ना जोड़ना...ये सब आजकल पूरी तरह से परफेक्ट है. 
 

तनीषा मुखर्जी
  • 7/9


तनीषा मुखर्जी अभी 43 साल की हैं. तनीषा अपनी फोटोज की वजह से चर्चा में रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. तनीषा एक्ट्रेस काजोल की बहन हैं. तनीषा की मां तनुजा भी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा रही हैं. 

तनीषा मुखर्जी
  • 8/9


तनीषा अपनी मां और बहन जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं. तनीषा मुखर्जी ने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था. इस शो की बदौलत एक्ट्रेस सुर्खियों में तो आई थीं. लेकिन करियर फ्रंट पर एक्ट्रेस को खासा फायदा नहीं हुआ.
 

तनीषा मुखर्जी
  • 9/9


तनीषा ने बिग बॉस में एक्टर अरमान कोहली को डेट किया था. तनीषा एक्टिंग में सक्रिय नहीं हैं. उनकी पिछली फिल्म 2016 में आई थी. जिसका नाम अन्ना था. वे 2018 में टीवी शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आई थीं.

 

PHOTOS: Tanishaa Mukerji INSTAGRAM 

Advertisement
Advertisement
Advertisement