scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत संग किया डेब्यू, 8 साल में ऋतिक-अक्षय की हिरोईन बनीं वाणी कपूर, ऐसा है करियर

 वाणी कपूर
  • 1/8

एक्ट्रेस वाणी कपूर फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अक्षय कुमार संग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म से गाना 'सखियां 2.0' जीरो भी रिलीज हुआ, जिसे फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. अक्षय संग उनके डांस को पसंद किया जा रहा है.

 वाणी कपूर
  • 2/8

वाणी कपूर इंडस्ट्री में 8 सालों से एक्टिव हैं. वाणी के लुक्स, डांसिंग स्टाइल काफी चर्चा में रहता है. हालांकि, अभी तक फिल्मों में उन्हें वो रोल नहीं मिला, जिसके के लिए उन्हें याद किया जाए.  

 वाणी कपूर
  • 3/8


वाणी ने इंडस्ट्री में शुद्ध देसी रोमांस से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट रोल में थी. दरअसल, वाणी को यश राज फिल्म्स ने तीन फिल्मों के लिए साइन किया. शुद्ध देसी रोमांस पहली फिल्म थी.
 

Advertisement
 वाणी कपूर
  • 4/8


उन्हें ऑडिशन के जरिए सिलेक्ट किया गया था. फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थी. उन्हें इसके लिए पसंद किया गया था. वाणी की दूसरी रिलीज तमिल रोमांटिक कॉमेडी थी Aaha Kalyanam थी.
 

 वाणी कपूर
  • 5/8


इस फिल्म में वो एक्टर नानी के अपोजिट थीं, उन्होंने फिल्म के लिए तमिल भाषा भी सीखी. फिल्म में वो लीड रोल में थीं.
 

 वाणी कपूर
  • 6/8


2016 में वाणी कपूर आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म बेफिक्रे में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं. हालांकि, फिल्म को निगेटिव रिस्पॉन्स मिला. वाणी के रोल को भी पसंद नहीं किया गया.

 वाणी कपूर
  • 7/8

3 साल के ब्रेक के बाद वाणी को 2019 ऋतिक रोशन की एक्शन ड्रामा वॉर में देखा गया. इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा सा था. वाणी के रोल को गेस्ट अपीरियंस भी कह सकते हैं. हालांकि, फिल्म में ऋतिक संग उन्हें एक सॉन्ग मिला, जिसे बेहद पसंद किया गया. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. वॉर सुपर हिट फिल्म साबित हुई.

 वाणी कपूर
  • 8/8


अब वाणी बेल बॉटम में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में वाणी बहुत ज्यादा स्पेस नहीं मिला, लेकिन देखना होगा कि फिल्म में उन्होंने कैसा काम किया है. इसके अलावा वाणी के पास शमशेरा और चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आने वाली हैं.
 

Advertisement
Advertisement