एक्ट्रेस विद्या बालन का साड़ी को लेकर प्यार तो जगजाहिर है. इंस्टाग्राम पर साड़ी पहने विद्या बालन की अनगिनत फोटोज मिल जाएंगी. साड़ी के साथ उनका फ्यूजन भी देखते ही बनता है.
फोटो- @VidyaBalan
अब विद्या ने ब्लैक कलर की साड़ी में फोटोज शेयर की हैं. फोटो में विद्या स्टनिंग दिख रही हैं. उन्होंने साड़ी को फ्रिल स्कर्ट के साथ टीमअप किया है. विद्या का लुक शानदार है.
फोटो- @VidyaBalan
फुल स्लीव ब्लाउज, मैचिंग बेल्ट, जंक जूलरी और मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल उनके लुक को कंप्लीट कर रही है.
फोटो- @VidyaBalan
विद्या की ये ब्लैक साड़ी ब्रांड NandiDimps की है. NandiDimps ने सोशल मीडिया पर विद्या ने जो साड़ी पहनी है, उसे हमारी फरीदा (Hamari Frida) टाइटल दिया है.
फोटो- @VidyaBalan
इस साड़ी की कीमत की बात करें तो ये 4 हजार की है. और साड़ी के साथ विद्या ने जो स्कर्ट कैरी की है वो 1,550 रुपये की है. विद्या के इस लुक की काफी चर्चा हो रही है.
विद्या बालन अक्सर साड़ी में फोटोशूट कराती रहती हैं. साड़ी में विद्या का अंदाज काफी निराला है. उनका स्टाइल स्टेटमेंट मैजिकल है.
फोटो- @VidyaBalan
विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं. उन्होंने कहानी, डर्टी पिक्चर, तुम्हारी सुलू सहित अन्य कई बॉलीवुड फिल्मों से अपने एक्टिंग टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया है.
फोटो- @VidyaBalan