ग्लैमर इंडस्ट्री में लुक्स बहुत मेटर करते हैं फिर चाहे वो टीवी की दुनिया हो या बॉलीवुड. एक्ट्रेसेज अपने स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस, स्लिम-फिट बॉडी को लेकर काफी पर्टिकुलर दिखती हैं. लुक्स अगर अच्छे न हो तो कई बार एक्ट्रेसेज को रिजेक्शन भी झेलना पड़ा है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने बताया कि उन्हें अपने बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा. बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेसेज को ये रिजेक्शन झेलना पड़ा.
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने बदलापुर, हंटर, मांझी, फोबिया, पार्च्ड जैसी कई फिल्में की है. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें फिल्म विक्की डोनर में यामी गौतम वाले रोल के लिए रिजेक्ट किया गया था. ये रोल उन्होंने ओवरवेट होने की वजह से खोया था.
उन्होंने इस बारे में कहा था- मैं एक महीने के लिए हॉलीडे पर गई थी, मैंने काफी बीयर पी थी, बहुत सारा खाना खाया. मैंने उन्हें कहा कि मैं वापस आउंगी और वजन कम कर लूंगी. लेकिन वो चांस नहीं लेना चाहते थे. मैं रिजेक्शन से अफेक्ट नहीं होती, लेकिन वजन वाली बात ने मुझे अफेक्ट किया.
कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन शर्मा को उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. वो भी एक निश्चित तरीके से दिखने का प्रेशर झेल चुकी हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो अपनी तीसरी फिल्म तक एक्टिंग में सहज नहीं थी. हालांकि, धीरे-धीरे उनके लिए चीजें बदल गईं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में काउंट की जाती हैं. वो कई मौकों पर बोल चुकी हैं कि लुक्स को लेकर वो आलोचना झेल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल की उम्र से उन्होंने रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. अपनी पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के लिए कास्टिंग करते समय, यशराज फिल्म्स ने उसे बताया कि वो बहुत अच्छी नहीं दिखती, लेकिन उनके टेलेंट के कारण रोल दिया जा रहा.
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत के बाद कई कारणों से बॉलीवुड में रिजेक्शन झेला. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया था- 'मुझसे कहा गया 'आप बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस नहीं हो. आप बहुत सीरियस एक्टर हैं. आप एक एक्टर के बहुत अच्छे नहीं हैं, आप किसी बड़े स्टार की बेटी नहीं हैं. आप एक बड़ा मार्केटेबल नाम नहीं हैं.''