जिस दौर में महिला का किसी शख्स के साथ लिवइन में रहने पर समाज भौंहें चढ़ा लेता था, उस जमाने में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बिना शादी के अपने प्रेमी विवियन रिचर्ड्स के बच्चे को जन्म दिया था. नीना का कदम साहसिक था. नीना ने बतौर सिंगल मदर बेटी मसाबा का जन्म दिया और पाला.
नीना की तरह कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने पार्टनर से शादी नहीं है लेकिन उनके बच्चे की मां जरूर बनी हैं. इन एक्ट्रेसेज ने अपनी शर्तों पर जिंदगी जीकर बाकियों के लिए मिसाल पेश की है. इन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे अपनी खुशियों के आड़े किसी भी तरह की निगेटिविटी नहीं आने देना चाहतीं. जानते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में.
एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड George Panayiotou से सगाई की थी. इसके तुरंत बाद एमी के प्रेग्नेंट होने की खबर आई. एमी और जॉर्ज ने अभी तक शादी नहीं की है. एमी एक बेटे की मां हैं.
अर्जुन रामपाल तलाक के बाद मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट करने लगे. दोनों अभी शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं लेकिन पैरेंट्स बन चुके हैं. ग्रैबिएला ने बेटे को जन्म दिया है. इसी के साथ अर्जुन रामपाल तीसरी बार पिता बने हैं. पहली शादी से उनकी दो लड़कियां हैं.
कभी अनुराग कश्यप संग शादी के बंधन में बंधी कल्कि केकलां जानी मानी अदाकारा हैं. अनुराग से तलाक के बाद कल्कि फिर से प्यार में पड़ी. वे इजरायली क्लासिकल पेंटिस्ट Guy Hershberg को डेट कर रही हैं. कल्कि ने फैंस को तब सरप्राइज किया जब कल्कि ने अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी. कल्कि ने बेटी को जन्म दिया है. उनकी और गे की अभी शादी नहीं हुई है.
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग सगाई की खबर ने सभी को चौंकाया था. लेकिन उससे भी ज्यादा शॉक्ड लोग तब हुए जब नताशा ने बेबी बंप दिखाते हुए फोटो शेयर की थी. नताशा और हार्दिक ने भी शादी नहीं की है. कपल के एक बेटा है. जिसका नाम अगस्तया है.