scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लारा दत्ता से पहले एक्ट्रेसेज ने निभाया Indira Gandhi का रोल, ऐसा रहा लुक

इंदिरा गांधी रोल
  • 1/7

फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ. ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर के कंटेंट और एक्टिंग के अलावा एक और चीज जो चर्चा में है वो है लारा दत्ता का लुक. फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. ट्रेलर में उनका लुक रिवील कर दिया गया है. इंदिरा गांधी के रोल में लारा को ट्रेलर में पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है. उनके लुक और मेकअप की चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं इससे पहले किन एक्ट्रेसेज ने पर्दे पर इंदिरा गांधी का रोल निभाया.

इंदिरा गांधी रोल
  • 2/7

मराठी फिल्म Yashwantrao Chavan : Bakhar Eka Vadalachi में एक्ट्रेस सुप्रिया विनोद ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस का लुक इंदिरा गांधी से काफी मिलता जुलता रखा गया. शॉर्ट हेयर- सूती साड़ी में एक्ट्रेस दिखीं.
 

इंदिरा गांधी रोल
  • 3/7

2017 में फिर एक बार सुप्रिया विनोद ने इंदिरा गांधी का रोल  निभाया. वो मधुर भंडारकर की फिल्म इंदू सरकार में नजर आईं. फिल्म की कहानी एक पत्नी के अपने पति के खिलाफ जाने और सही काम करने के संकल्प के बारे में थी. फिल्म में उनका लुक इंदिरा गांधी से काफी सिमीलर था. हाव-भाव से लेकर हेयरस्टाइल तक सब सेम रखा गया.
 

Advertisement
इंदिरा गांधी रोल
  • 4/7

विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस किशोरी शहाणे ने इंदिरा गांधी का रोल अदा किया था. किशोरी का फर्स्ट लुक काफी वायरल हुआ था. 
 

इंदिरा गांधी रोल
  • 5/7

फिल्म आंधी में सुचित्रा सेन एक लीडर का रोल अदा किया था. उनका रोल एक सशक्त महिला का था. ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म में सुचित्रा के रोल को इंदिरा गांधी से जोड़कर देखा गया था. जिसके कारण काफी विवाद भी हुआ था. फिल्म को उस वक्त बैन भी कर दिया गया था. फिल्म में सुचित्रा एक सूती साड़ी पहने बेहद ही सिंपल लुक में नजर आई थीं.

इंदिरा गांधी रोल
  • 6/7

फिल्म ठाकरे की खूब चर्चा हुई. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे. फिल्म में अवंतिका अकरकर ने इंदिरा गांधी का रोल अदा किया था.

कंगना
  • 7/7

बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत भी आने वाले समय में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. वो इमरजेंसी नाम की फिल्म लेकर आने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

Advertisement
Advertisement