scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस को क्यों मिलती है कम फीस? दीपिका से पहले कंगना-करीना ने उठाई आवाज

दीपिका
  • 1/10

इंडस्ट्री में अक्सर जेंडर पे गेप को लेकर खबरें आती रहती हैं. फीमेल एक्ट्रेसेज को मेल एक्टर की तुलना में कम पे मिलती है. कई एक्ट्रेसेज इसे लेकर आवाज उठा चुकी हैं. हाल ही में खबरें आईं कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बैजू बावरा फिल्म के लिए मना कर दिया है.

दीपिका
  • 2/10

ये फिल्म संजय लीला भंसाली की है. इसमें दीपिका और रणवीर सिंह को कास्ट करने की खबरें हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण ने फिल्म में अपने को स्टार रणवीर सिंह के बराबर फीस लेने की मांग की थी और ना मिलने के कारण वे फिल्म से बाहर हो गई हैं.  

प्रियंका
  • 3/10

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी कम पेमेंट को लेकर भी कई बार बोल चुकी हैं. प्रियंका ने कहा था- 'ये मैं हर साल फील करती हूं. खासतौर पर जब आप एक बड़े स्टार के साथ फिल्म करते हैं. ये इंडिया और अमेरिका दोनों जगह है. मैं सीधे बोलती हूं, अगर ये किसी फिल्म में एक फीमेल रोल है और उससे बड़ा मेल एक्टर जुड़ा हुआ है, तो आपकी वर्थ को उतना कंसीडर नहीं किया जाता है.'
 

Advertisement
प्रियंका
  • 4/10

प्रियंका ने कहा था- एक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने कहा था कि ये फीमेल एक्टर के लिए बजट है और हम इससे अलग नहीं जा सकते. 

कंगना
  • 5/10

कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वो इंडस्ट्री में फीमेल सेंट्रिंक फिल्में बनाने के लिए भी चर्चा में रहती हैं. कगंना अक्सर पे सिस्टम को लेकर आवाज उठाती रहती हैं. कंगना ने कहा था- पर्सनली, पेमेंट को लेकर मेरा तर्क हमेशा ये रहा है कि मेरे पास काम करने के लिए 365 दिन हैं, जितना कि किसी मेल स्टार के पास. एक एक्टर का वेतन उसके द्वारा किए गए काम के आधार पर तय होना चाहिए. आपका जेंडर इसके लिए कोई पैमाना नहीं है.

कगंना ने कहा- मेरे समकक्ष मेल एक्टर्स को तीन गुना भुगतान किया जाता है. किसी फिल्म की सफलता की गारंटी कोई नहीं दे सकता तो ऐसा भेदभाव क्यों?

करीना
  • 6/10

वहीं करीना कपूर खान ने इस मामले पर कंगना का सपोर्ट करते हुए कहा, "मैं कंगना रनौत जैसे एक्टर्स की सराहना करती हूं, जो अपने इंटरव्यू में इसके बारे में बात करके समस्याओं को आगे लाते हैं." 

करीना
  • 7/10

करीना ने खुद करण जौहर से अधिक पे की मांग की थी. जब करीना को फिल्म कल हो ना हो में नैना का रोल ऑफर हुआ था. करीना ने इस वजह से फिल्म को ठुकरा दिया और बाद में प्रीति जिंटा ने ये रोल किया.  

अनुष्का
  • 8/10

अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं. अनुष्का ने भी पेमेंट को लेकर होते भेदभाव पर बात की थी. उन्होंने कहा था- अगर मेरे कद जैसा कोई एक्टर है, तो भी उसे मुझसे ज्यादा भुगतान किया जाएगा क्योंकि वो एक लड़का है. आदमी जब तक चाहें तब तक काम कर सकते हैं, लेकिन महिलाएं तभी तक ठीक हैं जब तक वे यंग हैं. अगर आप आउटडोर शूट पर हैं, तो आपको पता है कि मेल एक्टर को आपसे बेहतर कमरा मिलने वाला है. ऐसा क्यों?
  
 

सोनम
  • 9/10


सोनम कपूर का इस पर कहना है- मेरा मानना है कि न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि दुनिया भर में वेतन असमानता है. हम सभी को इससे लड़ने की जरूरत है. मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करती जो मुझे सही पेमेंट न दे सकें. मेरा हमेशा से यही स्टैंड रहा है और इसलिए मैं हमेशा निर्देशकों, निर्माताओं और कंपनियों के साथ काम करती हूं जो मुझे वो देते हैं जिसकी मैं हकदार हूं.  
 

Advertisement
स्वरा
  • 10/10

स्वरा भास्कर भी इस पर आवाज उठाती आई हैं. वो कह चुकी हैं- बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने वाली फीमेल सेंट्रिक  फिल्मों का ये नया ट्रेंड बढ़ रहा है, लेकिन हम अभी भी पेमेंट और बजट में इक्वालिटी से बहुत दूर हैं.
 

Advertisement
Advertisement