बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बेहद युनिक गेटअप में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को युनिक मास्क पहने भी स्पॉट किया गया.
अदा शर्मा की हर एक अदा वाकाई में फैन्स को दीवाना बना देती है. इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब हाल ही में अदा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
अदा इस दौरान स्किनी माउथ प्रिंटेड मास्क पहनी नजर आईं. आजकल फैन्सी मास्क का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में अदा शर्मा का ये अंदाज फैन्स को इंप्रेस कर सकता है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि अदा रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने साथ में एक टेडी कैट भी लिया हुआ है.
बता दें कि अदा शर्मा को अपना आउटफिट एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है. वे अलग-अलग आउटफिट्स में तस्वीरें शेयर कर फैन्स को चकित करती रहती हैं. अदा अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैन्स संग शेयर करना पसंद करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2008 में हॉरर फिल्म 1920 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे हार्ट अटैक, कमांडो 2 और कमांडो 3 का हिस्सा रहीं.