बॉलीवुड इंडस्ट्री में अदा शर्मा भले ही एक नया नाम हैं मगर अपने यूनिक फैशन सेंस से वे हमेशा दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल रहती हैं. कई सारे लोग तो उन्हें उनके अतरंगी फैशन सेंस की वजह से इंडस्ट्री की फीमेल रणवीर सिंह भी कहते हैं. एक्ट्रेस का जन्म 11 मई, 1992 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर दिखा रहे हैं अदा के कुछ ऐसी रेयर फोटोज जिसमें वे बेहद अतरंगे और खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं.
अदा शर्मा के इस अतरंगी फैशन सेंस के पीछे कोई ना कोई कॉन्सेप्ट जरूर होता है. एक्ट्रेस एक दफा ब्लू कलर के प्रिंटेड लहंगे में नजर आईं. उन्होंने मैचिंग के लिए अपने बाल भी ब्लैक और ब्लू कलर के पेंट कराए थे. मगर लहंगे के ऊपर उन्होंने कोई चुनरी नहीं ली थी. उनका बदन फूलों के एक झाड़ से ढका हुआ था. उन्होंने अपने आप को फूलवाली कहा था.
ब्लैक आउटफिट में अदा का ये अंदाज देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि एक्ट्रेस की च्वाइस कितनी यूनिक है. ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट का ये अद्भुत मिश्रण लोगों को खूब भाया था. इसमें अदा के स्काई ब्लू हेयर भी काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे.
ट्रेडिशनल अंदाज को इस तरह से अपनाना कि वो ट्रेडिशनल ना लगे, ये अदा से बेहतर भला कौन जान सकता है. तस्वीर में एक्ट्रेस क्रीमी प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने गजरे की डिजाइन का टॉप पहना हुआ है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- 'गजरा मोहब्बत वाला.'
इस आउटफिट में अदा एक ब्राइट मैरून स्लीवलेस गाउन में नजर आईं. एक्ट्रेस का ये यूनिक अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आया. साथ ही पर्पल कलर का हेयर उनके लुक को कॉम्लिमेंट दे रहा था. इस आउटफिट के साथ अदा ने कुछ ट्रेडिशनल जूलरी भी कैरी किए थे.
अदा सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि मॉडर्न अंदाज से भी सभी को चकित कर देती हैं. एक्ट्रेस के इस लुक की बात करें तो वे एक बॉडी फिटिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं.
अदा शर्मा से अतरंगे फैशन के मामले में कोई टक्कर नहीं ले सकता. ये बात उन्होंने तब साबित कर दी जब वे अखबार प्रिंट की एक गाउन ड्रेस में स्पॉट की गईं. उन्होंने अपने इस अलग अंदाज से भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई.
अदा शर्मा की कोई भी चीज यूनिक ही होती है. अगर वे कोई मास्क भी कैरी करती हैं तो वो जरा हटकर होता है. इस तस्वीर में अदा खान को ह्यूमन स्किन के डिजाइन्ड मास्क में देखा जा सकता हैं. जहां कुछ लोगों को अदा का ये अंदाज पसंद आया था तो वहीं कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति भी जताई थी और कहा था मास्क कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए है नाही कोई फैशन सिंबल है.
अदा शर्मा के इस गेटअप की बात करें तो एक्ट्रेस एक क्वीन के गेटअप में नजर आ रही हैं. उन्होंने बड़ा सा क्राउन लगाया हुआ है जिसके ऊपर पंख भी हैं. शायद ही किसी ने ऐसा मुकुट कभी देखा होगा. वे ब्लैक और मैरून कलर के बालों में नजर आ रही हैं. पोस्ट में वे क्वीन के लुक में हैं और अपने किंग को ढूंढ़ रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @adah_ki_adah