scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PHOTOS: ड्रैकुला स्माइल मास्क पहने दिखीं अदा शर्मा, वायरल फंकी लुक

अदा शर्मा
  • 1/7

बॉलीवुड में रणवीर सिंह की फैशन चॉइस के चर्चे हर तरफ होते हैं. लेकिन एक एक्ट्रेस जो रणवीर को कड़ी टक्कर देती हैं वो है कमांडो की हीरोइन अदा शर्मा. विद्युत जामवाल की हीरोइन रहीं अदा शर्मा का फैशन सेंस दूसरों से एकदम अलग है और फंकी है. अब एक बार फिर उनका जुदा अंदाज देखने को मिला है. 
 

अदा शर्मा
  • 2/7

हाल ही में अदा शर्मा मुंबई के पाली हिल में नजर आईं. इस मौके पर उनका लुक देखने वाला था. अदा ने काफी फंकी मास्क पहना था, जिसके साथ उन्होंने पैपराजी को ढेरों पोज भी दिए. इस मास्क पर ड्रैकुला का हंसता हुआ मुंह का हुआ है, जो काफी अच्छा लग रहा है. 

अदा शर्मा
  • 3/7

अदा के इस फंकी मास्को को देखकर फैन्स काफी खुश है. ये मास्क एकदम अलग था. अदा भी अपने इस लुक से बेहद खुश नजर आईं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. 
 

Advertisement
अदा शर्मा
  • 4/7

मास्क के अलावा अदा शर्मा की पैंट भी काफी फंकी थी. उन्होंने न्यूजपेपर प्रिंट की जेगिंग को पहना था. ये जेगिंग भी काफी अलग थी. इसके साथ अदा ने पीच और ऑरेंज कलर की हूडी और व्हाइट स्लीपर्स को मैच किया था. 
 

अदा शर्मा
  • 5/7

अदा शर्मा ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वो गुलाबी रंग की स्कर्ट के साथ हरे रंग के बालों में नजर आईं. इस लुक के चर्चे काफी हुए थे. 
 

अदा शर्मा
  • 6/7

असल में अदा शर्मा ने पिंक एंड ब्लू कलर के लहंगे के साथ ब्लाउज या टॉप की जगह हरे रंग की घास और सफेद फूलों का गुच्छा लगा रखा था. ये फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. 
 

अदा शर्मा
  • 7/7

वहीं कई बार अदा शर्मा के कई लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं. उनके खास वाले लुक का सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी मजाक बनाया था. लेकिन अदा शर्मा को अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कोई नहीं रोक सकता. 

Advertisement
Advertisement