scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रॉयल फैमिली से हैं अदिति, क्या है आमिर खान की पत्नी संग रिश्ता?

अदिति राव हैदरी
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बुधवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदिति की पहली हिंदी फिल्म थी 'ये साली जिंदगी'. इसके बाद अदिति ने रॉकस्टार, वजीर, फितूर, भूमि और पद्मावत जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया है.

अदिति राव हैदरी
  • 2/8

अदिति के परिवार की बात करें तो उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता मुस्लिम और मां हिंदू थीं. अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी था और उनकी मां का नाम था विद्या राव.

अदिति राव हैदरी
  • 3/8

अदिति सिर्फ 2 साल की थीं जब उनके माता-पिता अलग हो गए. अदिति को लेकर उनकी मां दिल्ली आ गईं जहां उन्होंने ही अदिति का पालन-पोषण किया. विद्या एक चर्चित डांसर थीं और उन्होंने अदिति को भी क्लासिकल डांस में पारंगत बनाया.

Advertisement
अदिति राव हैदरी
  • 4/8

कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अदिति के एक नहीं बल्कि दो बहुत स्ट्रॉन्ग रॉयल बैकग्राउंड हैं. वो मोहम्मद सलेह अकबर हैदरी और राजा जे. रामेश्नवर राव की वंशज हैं.

अदिति राव हैदरी
  • 5/8

कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अदिति सलेह अकबर हैदरी की वंशज हैं जो प्राचीन भारत में हैदराबाद स्टेट के प्राइम मिनिस्टर थे और असम के गवर्नर भी रहे.

अदिति राव हैदरी
  • 6/8

आदिति के नाना राजा जे रामेश्वर राव वन्नापर्थी (तेलंगाना) के प्रशासक थे और वह हैदराबाद के एक जाने माने शिक्षाविद थे. बता दें कि आमिर खान की पत्नी किरण राव अदिति की रिश्तेदार हैं.

अदिति राव हैदरी
  • 7/8

जी हां, आमिर खान की पत्नी किरण राव अदिति राव हैदरी की कजिन सिस्टर हैं. किरण राव और अदिति आपस में ममेरी बहनें हैं. 

अदिति राव हैदरी
  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement