scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रोमांटिक फिल्मों के बादशाह हैं रानी मुखर्जी के पति, शादी के लिए छोड़ दिया था घर

आदित्य चोपड़ा
  • 1/7

बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक आदित्य चोपड़ा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आदित्य का जन्म 21 मई 1971 को हुआ था. वह हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक डायरेक्टर रहे यश चोपड़ा के बड़े बेटे हैं. आदित्य ने मुंबई के एच आर कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. बहुत कम उम्र में ही उन्होंने फिल्म निर्देशन में कदम रखा और कामयाब भी हुए. 

आदित्य चोपड़ा
  • 2/7

आदित्य चोपड़ा के लिए अक्सर बोला जाता है कि वह असली इंसान नहीं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह मीडिया के कैमरा के सामने कभी नहीं आते. इंडस्ट्री के लोग उनसे मिले हैं, उनके साथ काम भी किया है, लेकिन किसी ने कभी आदित्य चोपड़ा को बाहर निकलते नहीं देखा. हालांकि एक इंसान जो आदित्य को करीब से जानती हैं वह हैं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी.

आदित्य चोपड़ा
  • 3/7

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के अफेयर के चर्चे एक समय पर बॉलीवुड के गलियारों में खूब हुआ करते थे. दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर मुहर तो नहीं लगाई लेकिन दोनों के बारे में किस्से फिर भी सुने गए. बताया जाता है कि एक समय ऐसा था जब रानी मुखर्जी से शादी करने का फैसला कर चुके आदित्य चोपड़ा ने अपना घर तक छोड़ दिया था. 

Advertisement
आदित्य चोपड़ा
  • 4/7

असल में लाइमलाइट से दूर जब आदित्य और रानी का प्यार परवान चढ़ रहा था तब आदि शादीशुदा थे. वह पिता यश चोपड़ा, पत्नी पायल और अन्य परिवारवालों के साथ मुंबई में रहा करते थे. ऐसा माना जाता है कि यश चोपड़ा को आदित्य और रानी का रिश्ता पसंद नहीं था. यश चोपड़ा नहीं चाहते थे कि आदित्य, पायल को तलाक दें. वह आदित्य और रानी के रिश्ते से भी खुश नहीं थे. इस बात से नाराज होकर आदित्य घर छोड़ होटल में रहने लगे थे.

आदित्य चोपड़ा
  • 5/7

आखिरकार यश चोपड़ा ने बेटे आदित्य की इस जिद्द के आगे हार मान ली और फिर वह रानी संग उनके रिश्ते के लिए राजी हो गए. कई सालों तक डेटिंग के बाद आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने 2014 में इटली में शादी की थी. दोनों की एक बेटी आदिरा भी है. हालांकि हमेशा की तरह यह परिवार अभी भी कैमरा की नजर से दूर रहता है. 

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
  • 6/7

आदित्य के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी. वह अपने पिता यश चोपड़ा को उनकी फिल्मों में असिस्ट किया करते थे. आदित्य ने यश चोपड़ा को फिल्म 'चांदनी', 'लम्हे' और 'डर' फिल्मों में असिस्ट किया. इसके बाद आदित्य ने 23 साल की उम्र में पहली फिल्म डायरेक्ट की, जिसका नाम 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी.

आदित्य चोपड़ा
  • 7/7

आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को नेशनल अवॉर्ड मिला था. आदित्य ने 1997 की यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए कहानी और डायलॉग भी लिखे और इस फिल्म को भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'मोहब्बतें' बनाई और अपने छोटे भाई उदय चोपड़ा को लॉन्च किया था. आज आदित्य चोपड़ा कई बढ़िया रोमांटिक फिल्मों को बनाने के बाद बॉलीवुड के टॉप निर्देशकों में गिने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement