हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ ने ऐलान किया था कि वे रोहनप्रीत सिंह को डेट कर रही हैं और जल्दी ही उनसे शादी करने वाली हैं. अब सिंगर, एक्टर और टीवी शो होस्ट आदित्य नारायण ने ऐलान किया है कि वे फिल्म शापित की अपनी को-स्टार और गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग ब्याह रचाने जा रहे हैं.
आदित्य और श्वेता की मुलाकात 10 साल पहले फिल्म शापित के सेट्स पर हुई थी. इसके बाद दोनों को प्यार हुआ. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने बताया कि वे इस साल के अंत तक शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे दिल-ओ-जान से श्वेता से प्यार करते हैं और नवम्बर या दिसम्बर में शादी करना चाहते हैं.
आदित्य ने बताया, 'मैं श्वेता ने शापित के सेट्स पर मिला था और हमारी दोस्ती एक झटके में हो गई थी धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि मैं उनसे प्यार करने लगा हूं और मैंने उन्हें इस बारे में बताया. वो शुरुआत में सिर्फ मेरी दोस्त बनकर रहना चाहती थीं क्योंकि हम दोनों यंग थे और हमें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'हर रिश्ते की तरह हम दोनों ने पिछले 10 सालों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. शादी हमारे बीच में बस एक फॉर्मेलिटी मात्र है. उम्मीद है ये नवम्बर या दिसम्बर तक हो जाए. मेरे माता-पिता को श्वेता के बारे में पता है और वो दोनों उसे पसंद भी करते हैं. मैं खुश हूं कि मुझे उनमें अपनी जिंदगी का साथी मिल गया है.'
उन्होंने आगे बताया, 'मैं मानता हूं कि हर रिश्ते में इश्यू होते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उसे खत्म कर दिया जाए. आजकल शादियां बहुत जल्दी टूटती हैं, तो हम दोनों एक दूसरे को जानने में अपना समय ले रहे थे. हम जब मैंने एक दशक उनके साथ बिता लिया है तो मुझे लगता है कि ये शादी का सही समय है.'
शादी के फैसले के बारे में बात करते हुए आदित्य नारायण ने कहा, 'मुझे याद है कुछ साल पहले कुछ लोगों ने सोच लिया था कि श्वेता और मेरे बीच बड़ी लड़ाई हो गई है और हम अलग हो गए हैं. उसके बाद से मेरे लिए उनके साथ बाहर जाना भी काफी मुश्किल हो गया था.'
आदित्य नारायण ने ये भी बताया कि हो वह नेहा कक्कड़ की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि उन्हें कंधे में चोट लग गई है. बता दें कि आदित्य और नेहा का नाम साथ में जोड़ा गया था और उनकी शादी की हवा भी खूब उड़ाई गई थी. लेकिन दोनों ने इसे अपने शो का हिस्सा बताया था और कहा था कि असल जिंदगी में वे अच्छे दोस्त हैं.