होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वो अपनी लेडीलव श्वेता अग्रवाल संग शादी के बंधन में बंधेंगे. श्वेता संग आदित्य लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. आइए जानते हैं कौन श्वेता अग्रवाल...
श्वेता अग्रवाल एक एक्टर हैं. श्वेता ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था. वो टीवी शो जैसे बाबुल की दुआएं लेती जा (2000), शगुन (2001) और देखो मगर प्यार से (2004) में नजर आ चुकी हैं.
उन्होंने स्टार प्लस के शो शगुन में आरती का रोल प्ले किया था. उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. उन्होंने प्रभास स्टारर फिल्म Raghvendra (2003) से डेब्यू किया.
श्वेता Turkish मूवी Miras (2008) का भी हिस्सा रहीं. श्वेता ने तंदूरी लव, शापित जैसी फिल्मों में काम किया है. तंदूरी लव में 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, Swiss-German, जर्मन और फ्रैंच में रिलीज हुई.
इसके अलावा वो फिल्म शापित में नजर आई थीं. शापित में आदित्य नारायण के अपोजिट श्वेता का रोल था. शापित आदित्य नारायण की लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी. इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था.
बता दें कि आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को रखी गई है. कोरोना की वजह से शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया है. शादी मंदिर में 50 लोगों की मौजूदगी में होगी.